पूरी दुनिया में कोरोना के मामले 24 करोड़ से ऊपर पहुंचे, जानें- सबसे प्रभावित देशों के आंकड़े

CSSE के अनुसार अमेरिका दुनिया के सबसे अधिक मामलों और मौतों की संख्या क्रमशः 44933336 और 724317 दर्ज करने के बाद सबसे प्रभावित देश बना हुआ है। संक्रमण के मामले में भारत 3 करोड़ 40 लाख 67 हजार 719 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 09:34 AM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 10:38 AM (IST)
पूरी दुनिया में कोरोना के मामले 24 करोड़ से ऊपर पहुंचे, जानें- सबसे प्रभावित देशों के आंकड़े
पूरी दुनिया में कोरोना के मामले 24 करोड़ से ऊपर पहुंचे, जानें- सबसे प्रभावित देशों के आंकड़े

वाशिंगटन, आइएएनएस। दुनिया में कोरोना महामारी को आए हुए पूरे दो साल होने वाले हैं और आज भी कई देशों में काफी संख्या में आ रहे संक्रमण के मामलों ने चिंता बढ़ाई हुई है। वहीं, दुनिया के तमाम देश अब कोरोना को लेकर सख्ती पर ढिलाई करने लगे हैं। जान्स हापकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, वैश्विक कोरोना वायरस केसलोड अब 240.6 मिलियन से ऊपर पहुंच चुका है, जबकि मौतें 4.89 मिलियन से अधिक हो गई हैं और अब तक दुनिया में टीकाकरण 6.61 बिलियन से अधिक हो गया है। सोमवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फार सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने जानकारी दी कि वर्तमान वैश्विक केसलोड, मरने वालों की संख्या और टीकाकरण की संख्या क्रमशः 24 करोड़ 06 लाख 58 हजार 812, 48 लाख 98 हजार 374 और 6.61 अरब थी।

CSSE के अनुसार, अमेरिका दुनिया के सबसे अधिक मामलों और मौतों की संख्या क्रमशः 44,933,336 और 724,317 दर्ज करने के बाद सबसे प्रभावित देश बना हुआ है। संक्रमण के मामले में भारत 3 करोड़ 40 लाख 67 हजार 719 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है।

CSSE के आंकड़े बताते हैं, 3 मिलियन (30 लाख) से अधिक मामलों वाले अन्य सबसे खराब देश ब्राजील (21,644,464), यूके (8,488,665), रूस (7,870,529), तुर्की (7,630,133), फ्रांस (7,189,566), ईरान (5,784,815), अर्जेंटीना (5,272,551), स्पेन (4,984,386), कोलंबिया (4,981,532), इटली (4,717,899) , जर्मनी (4,382,019), इंडोनेशिया (4,234,758) और मेक्सिको (3,755,063) हैं।

मौतों के मामले में ब्राजील 603,282 मौतों को दर्ज करने के बाद दूसरे नंबर पर है। वहीं, एक लाख से ज्यादा मौतें दर्ज करने वाले देश इस प्रकार हैं, ब्राजील (603,282), भारत (452,124), मेक्सिको (284,321), रूस (219,342), पेरू (199,816), इंडोनेशिया (142,952), यूके (138,997), इटली (131,541), कोलंबिया (126,865), ईरान (124,075) , फ्रांस (118,183) और अर्जेंटीना (115,666)।

chat bot
आपका साथी