पहले मुस्लिम अमेरिकी को फेडरल जज बनाने की सीनेट में पुष्टि, 34 रिपब्लिकनों ने भी दिया डेमोक्रेटों का साथ

अमेरिका के पहले मुसलमान अमेरिकी को फेडरल जज बनाने के लिए 34 रिपब्लिकनों ने भी डेमोक्रेटों का साथ दिया है। मौजूदा समय में न्यूजर्सी की जिला जज के मजिस्ट्रेट कुरैशी जल्द ही बतौर एक फेडरल जज शपथ लेंगे।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 06:14 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 06:14 PM (IST)
पहले मुस्लिम अमेरिकी को फेडरल जज बनाने की सीनेट में पुष्टि, 34 रिपब्लिकनों ने भी दिया डेमोक्रेटों का साथ
पहले मुस्लिम अमेरिकी को फेडरल जज बनाने की सीनेट में पुष्टि, 34 रिपब्लिकनों ने भी दिया डेमोक्रेटों का साथ

वाशिंगटन, प्रेट्र। अमेरिकी सीनेट ने ऐतिहासिक नामांकन को मंजूरी देते हुए पाकिस्तानी-अमेरिकी जाहिद कुरैशी को न्यूजर्सी की जिला अदालत का जज बना दिया है। इसी के साथ अमेरिकी इतिहास में वह पहले मुसलमान हैं जो फेडरल जज बने हैं। 46 वर्षीय कुरैशी के पद की पुष्टि के लिए सीनेट ने 81-16 के लिए वोट किया।

अमेरिका के पहले मुसलमान अमेरिकी को फेडरल जज बनाने के लिए 34 रिपब्लिकनों ने भी डेमोक्रेटों का साथ दिया है। मौजूदा समय में न्यूजर्सी की जिला जज के मजिस्ट्रेट कुरैशी जल्द ही बतौर एक फेडरल जज शपथ लेंगे। सीनेट में वोटिंग से पहले सीनेट विदेशी संबंधों की कमेटी के अध्यक्ष व सीनेटर राबर्ट मेनडेज ने अपने भाषण में कहा कि जज कुरैशी ने अपने पूरे कार्यकाल में देश की सेवा की है। उनकी कहनी न्यूजर्सी की विविधता और अमेरिका में कुछ भी संभव होने की विधा को बताती है।

मेनडेज ने बताया कि उनके माता-पिता बतौर आव्रजक एक बेहतर जिंदगी की तलाश में पाकिस्तान से यहां आए थे। कुरैशी की बतौर जज नियुक्ति होने से पहले वह रिकर डैनजैंग सफेदपोश क्रिमिनल डिफेंस और जांच समूह के अधिकारी बनेंगे।

chat bot
आपका साथी