Corona Infection in America: खतरनाक डेल्टा वेरिएंट से चिंतित हुए राष्‍ट्रपति बाइडन, कहा- अमेरिकी जल्द लगवाएं वैक्सीन

संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन इन दिनों ब्रिटेन की यात्रा पर हैं। बाइडन कल यानी 16 जून 2021 दिन बुधवार को जिनेवा में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे। लेकिन इस बीच बाइडन ने अमेरिका में कोविड-19 की स्थिति पर चिंता जताई है।

By Ramesh MishraEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 05:44 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 05:44 PM (IST)
Corona Infection in America: खतरनाक डेल्टा वेरिएंट से चिंतित हुए राष्‍ट्रपति बाइडन, कहा- अमेरिकी जल्द लगवाएं वैक्सीन
खतरनाक डेल्टा वेरिएंट से चिंतित हुए राष्‍ट्रपति बाइडन। फाइल फोटो।

ब्रुसेल्स, एजेंसी। संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन इन दिनों ब्रिटेन की यात्रा पर हैं। देश के राष्ट्रपति के तौर पर ये उनका पहला विदेशी दौरा है। बाइडन कल यानी 16 जून 2021 दिन बुधवार को जिनेवा में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे। लेकिन इस बीच बाइडन ने अमेरिका में कोविड-19 की स्थिति पर चिंता जताई है।

कोविड-19 की स्थिति पर बाइडन चिंतित

ब्रुसेल्स में उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) शिखर सम्मेलन में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बाइडन ने अमेरिका के लोगों से आग्रह कि, वो जल्द से जल्द कोरोना की वैक्सीन लगवाएं। उन्होंने कहा कि देश में अभी तक कोरोना से करीब 6 लाख लोगों ने जान गवाई है। इसलिए वैक्सीन जरूर लगवाएं। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि, अमेरिका प्रगति की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। साथ ही विश्व के ज्यादातर देश भी सामान्य स्थिति में लौट रहे हैं।

वैक्सीनेशन पर बाइडन ने दिया जोर

बाइडन ने अपनी बात देहराते हुए कहा कि, अगर किसी भी ने अमेरिकी ने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है, तो जल्द ही लगवाएं। हमारे पास बहुत सी वैक्सीन है, बहुत सारी साइटें हैं। हमारे पास इस वायरस को हराने के अलावा और भी काम हैं। अब हमें और कमजोर नहीं होना है। कोरोना के कारण मौत के आंकड़ों में भी कमी आ रही है। लेकिन अभी भी लोग मर रहे हैं। बाइडन ने बताया अमेरिका में अभी भी कोरोना के रोज करीब 370 मौतें हो रही हैं।

लक्ष्य की तरफ बढ़ रहा है अमेरिका

‘द हिल’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक ने बाइडन ने 4 जुलाई तक 70 फीसद अमेरिकी वयस्कों तक वैक्सीन की कम से कम एक खुराक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। अमेरिका के 13 राज्य राष्ट्रपति के लक्ष्य के काफी करीब हैं, लेकिन कुछ अन्य राज्य अभी पिछड़ रहे हैं। उन्हें साथ लेकर चलने की जरूरत है। अमेरिका के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र के मुताबिक, देशभर में 18 साल से ज्यादा उम्र के करीब 64.5 प्रतिशत अमेरिकी नागरिकों को वैक्सीन की कम से कम पहली खुराक मिल चुकी है।

chat bot
आपका साथी