भारतीय मूल की सरला विद्या अमेरिका में संघीय जज के लिए नामित, जो बाइडन ने किया मनोनीत

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारतीय-अमेरिकी नागरिक अधिकार वकील सरला विद्या नगाला को कनेक्टिकट राज्य में एक संघीय न्यायाधीश के रूप में नामित किया है। संघीय अभियोजक नगाला कनेक्टिकट जिले के जिला न्यायालय में सेवा देने वाले दक्षिण एशियाई मूल के पहले न्यायाधीश बन जाएंगी।

By Shashank PandeyEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 02:07 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 02:07 PM (IST)
भारतीय मूल की सरला विद्या अमेरिका में संघीय जज के लिए नामित, जो बाइडन ने किया मनोनीत
सरला विद्या बनी अमेरिका में संघीय जज।(फोटो: दैनिक जागरण)

वाशिंगटन, एजेंसियां। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारतीय-अमेरिकी वकील सरला विद्या नगाला को कनेक्टिविटी राज्य का संघीय न्यायाधीश नामित किया है। अभी इस नियुक्ति को सीनेट से मंजूरी दी जानी है। सीनेट से मंजूरी मिलने के बाद सरला विद्या दक्षिण एशिया की पहली महिला होंगी, जो इस पद पर नियुक्त होंगी। अटार्नी सरला विद्या वर्तमान में यूएस अटार्नी आफिस में बड़े अपराधों के मामले देख रही हैं। उन्होंने 2008 में कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के बर्कले स्कूल आफ ला से स्नातक की उपाधि और ज्यूरिस डाक्टर की डिग्री प्राप्त की थी। सरला को कानूनी संस्थाओं में लंबे समय तक कार्य करने का अनुभव है।

बाइडन ने नौ राजदूत नामित किए

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजरायल और मैक्सिको सहित नौ देशों में नए राजदूत मनोनीत किए हैं। इनमें एयरलाइन के रिटायर्ड पायलट सीबी सुलेनबर्गर भी शामिल हैं। सुलेनबर्गर ने एक उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आने के कारण यात्री विमान को हडसन नदी पर सुरक्षित उतारा था, वह इसमें विमान में सवार सभी यात्रियों की जान बचाने में सफल हुए थे। इन सभी राजनयिकों को पहले सीनेट की मंजूरी प्राप्त करनी होगी। इनमें विदेश मंत्री एटोंनी ब्लिंकन की वरिष्ठ सलाहकार जूली ज्यून चुंग को श्रीलंका का राजदूत नियुक्त किया गया है। जो बाइडन ने पाकिस्तानी मूल की की कानून विशेषज्ञ लीना खान को फेडरल ट्रेड कमिश्नर मनोनीत किया है। इनकी भी नियुक्ति को मंजूरी सीनेट देगी। यह नियुक्ति सात साल के लिए होगी।

पहले मुस्लिम अमेरिकी को फेडरल जज बनाने की सीनेट में पुष्टि

अमेरिकी सीनेट ने ऐतिहासिक नामांकन को मंजूरी देते हुए पाकिस्तानी-अमेरिकी जाहिद कुरैशी को न्यूजर्सी की जिला अदालत का जज बना दिया है। इसी के साथ अमेरिकी इतिहास में वह पहले मुसलमान हैं जो फेडरल जज बने हैं। 46 वर्षीय कुरैशी के पद की पुष्टि के लिए सीनेट ने 81-16 के लिए वोट किया।अमेरिका के पहले मस्लिम अमेरिकी को फेडरल जज बनाने के लिए 34 रिपब्लिकनों ने भी डेमोक्रेटों का साथ दिया है।

chat bot
आपका साथी