मेक्सिको-अमेरिका सीमा पर दीवार बनाने की ट्रंप की महत्वाकांक्षी परियोजना को बाइडन प्रशासन ने दिया झटका

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मेक्सिको-अमेरिका सीमा पर दीवार बनाने की महत्वाकांक्षी परियोजना को बाइडन प्रशासन बड़ा झटका देने की तैयारी में है। शुक्रवार को उसने जानकारी दी कि इस परियोजना के वित्तपोषण को नुकसान होने के साथ-साथ फास्ट-ट्रैक स्टेटस भी खत्म कर दिया जाएगा

By TaniskEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 09:31 AM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 09:31 AM (IST)
मेक्सिको-अमेरिका सीमा पर दीवार बनाने की ट्रंप की महत्वाकांक्षी परियोजना को बाइडन प्रशासन ने दिया झटका
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन । (फाइल फोटो)

वाशिंगटन, एपी। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मेक्सिको-अमेरिका सीमा पर दीवार बनाने की महत्वाकांक्षी परियोजना को बाइडन प्रशासन बड़ा झटका देने की तैयारी में है। शुक्रवार को उसने जानकारी दी कि इस परियोजना के वित्तपोषण को नुकसान होने के साथ-साथ फास्ट-ट्रैक स्टेटस भी खत्म कर दिया जाएगा, जिसके कारण इसे पर्यावरण नियमों को दरकिनार करने में छूट मिली थी। बाइडन ने राष्ट्रपति का पदभार ग्रहण करने बाद परियोजना की समीक्षा के बीच इस दीवार के निर्माण पर रोक लगा दी थी,।

दक्षिण-पश्चिम सीमा पर प्रवासियों की संख्या में वृद्धि की आशंकाओं के बीच इस फैसले से रिपब्लिकन नाराज थे। वे इसे आगे बढ़ने के लिए उत्सुक थे। नया फैसला इस परियोजना को रद को लेकर नहीं है, बावजूद इसके संसद में विरोध का सामना करने की संभावना है। इसका सबसे कारण है कि कई रिपब्लिकन पूर्व राष्ट्रपति के इस महत्वाकांक्षी परियोजना को बढ़ावा देने के लिए उत्सुक हैं।

बाइडन ने 2 बिलियन अमेरिकी डालर से अधिक की रकम को वापस करने की योजना बनाई है, जिसे ट्रंप प्रशासन ने दीवार बनाने के लिए भुगतान करने में मदद करने के लिए पेंटागन के खर्च से आवंटित किया था। साथ ही सांसदों से यह भी कहा गया है कि इसके लिए कोई अतिरिक्त धन उपलब्ध नहीं कराना चाहिए। बाइडन की टीम का मानना ​​है कि दीवार बनाना अनावश्यक है। 

बता दें कि ट्रंप प्रशासन ने पिछले साल 720 किलोमीटर तक दीवार निर्माण की दिशा में तेजी से काम किया था। रक्षा विभाग ने इसके निर्माण का काम आर्मी कॉर्प्स ऑफ इंजीनियर्स को सौंपा था। इसके निर्माण पर रोक लगाने के बाइडन के फैसले पर रिपब्लिकन सीनेटरों ने सरकारी जवाबदेही कार्यालय से यह जांच करने के लिए कहा कि कहीं प्रशासन अपने इच्छित उद्देश्य के लिए विनियोजित धन का उपयोग न करके संघीय कानून का उल्लंघन तो नहीं कर रहा?

बाइडन प्रशासन ने शुक्रवार को कहा कि वह कांग्रेस द्वारा पहले से निर्धारित धन का उपयोग कानून द्वारा आवश्यक उचित उद्देश्य के लिए करेगा, लेकिन होमलैंड सिक्योरिटी विभाग के 2022 के बजट में दीवार निर्माण के लिए कोई पैसा नहीं देने का अनुरोध करेगा।

chat bot
आपका साथी