यूक्रेन स्कैंडल में नाम आने पर ट्रंप कैबिनेट से एक और मंत्री ने दिया इस्तीफा

ट्रंप प्रशासन का साथ छोड़ने वाले शीर्ष अधिकारियों की सूची में ऊर्जा मंत्री रिक पेरी का भी नाम जुड़ गया है। यूक्रेन स्कैंडल में ऊर्जा मंत्री रिक पेरी का नाम आया है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 08:21 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 08:21 PM (IST)
यूक्रेन स्कैंडल में नाम आने पर ट्रंप कैबिनेट से एक और मंत्री ने दिया इस्तीफा
यूक्रेन स्कैंडल में नाम आने पर ट्रंप कैबिनेट से एक और मंत्री ने दिया इस्तीफा

वाशिंगटन। ट्रंप प्रशासन का साथ छोड़ने वाले शीर्ष अधिकारियों की सूची में ऊर्जा मंत्री रिक पेरी का भी नाम जुड़ गया है। उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से गुरुवार को कहा कि वह इस्तीफा देने जा रहे हैं। पेरी का नाम यूक्रेन स्कैंडल में सामने आया है। इस मामले की जांच कर रही संसदीय समिति ने पेरी से दस्तावेज मांगे हैं।

ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने गत 25 जुलाई को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से फोन पर बात की थी और राष्ट्रपति चुनाव में अपने संभावित डेमोक्रेट प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन को बदनाम करने के लिए उन पर दबाव बनाया था। इसी मामले को लेकर ट्रंप के खिलाफ महाभियोग चलाने के लिए जांच चल रही है।

यूक्रेन स्कैंडल में आया ऊर्जा मंत्री रिक पेरी का नाम

ट्रंप ने टेक्सास में बताया कि पेरी साल के आखिर में अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। पेरी के इस्तीफे की अटकलें पिछले कई हफ्ते से लगाई जा रही थीं। यह खबर आई थी कि बिडेन के बेटे हंटर के खिलाफ जांच शुरू कराने के लिए यूक्रेनी अधिकारियों पर दबाव बनाने में उन्होंने भी भूमिका निभाई थी।

पेरी ने 2017 में ऊर्जा मंत्री का पदभार संभाला था

पेरी ने गत बुधवार को वाल स्ट्रीट जर्नल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वह ट्रंप के निर्देश पर यूक्रेन संबंधी मामलों को लेकर उनके निजी वकील रूडी गिउलियानी के संपर्क में थे। पेरी (69) ने मार्च, 2017 में ऊर्जा मंत्री का पदभार संभाला था।

ट्रंप प्रशासन छोड़ने वाले कुछ प्रमुख नाम

-11 अक्टूबर, 2019 को केविन मैक्लीनन ने कार्यवाहक गृह सुरक्षा मंत्री का पद छोड़ा

-सात अप्रैल, 2019 को क‌र्स्टजेन नीलसन का गृह सुरक्षा मंत्री पद से इस्तीफा

-31 दिसंबर, 2018 को जेम्स मैटिस का रक्षा मंत्री पद से इस्तीफा

-नौ अक्टूबर, 2018 को भारतवंशी निकी हेली का संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत पद से इस्तीफा

-31 मार्च, 2018 को रेक्स टिलरसन ने विदेश मंत्री पद छोड़ा

-31 जुलाई, 2017 को जॉन एफ केली का आंतरिक सुरक्षा मंत्री पद से इस्तीफा। 

chat bot
आपका साथी