अमेरिकी विशेषज्ञों ने कहा- पूरी तरह से सुरक्षित हैं भारतीय ईवीएम, नहीं हो सकती छेड़छाड़

भारत में विपक्षी पार्टियों द्वारा ईवीएम के साथ छेड़छाड़ के आरोप लगाए जाते हैं। वहीं अब अमेरिकी विशेषज्ञों ने कहा कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ करना संभव नहीं है।

By Dhyanendra SinghEdited By: Publish:Thu, 23 May 2019 07:21 PM (IST) Updated:Thu, 23 May 2019 07:21 PM (IST)
अमेरिकी विशेषज्ञों ने कहा- पूरी तरह से सुरक्षित हैं भारतीय ईवीएम, नहीं हो सकती छेड़छाड़
अमेरिकी विशेषज्ञों ने कहा- पूरी तरह से सुरक्षित हैं भारतीय ईवीएम, नहीं हो सकती छेड़छाड़

वाशिंगटन, पीटीआइ। भारत के ईवीएम में बड़े पैमाने पर छेड़छाड़ करना अत्यंत कठिन है। ये मशीनें ऑफलाइन हैं जिससे ये अलग-थलग इकाई बन जाती हैं। भारत में विपक्षी दलों ने मशीनों के साथ छेड़खानी की संभावना जताते हुए चिंता जताई है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए एक प्रमुख अमेरिकी विशेषज्ञ ने यह राय दी है।

ईवीएम की पारदर्शिता पर सवाल
मतगणना से पहले कुछ पार्टियों ने बिहार और उत्तर प्रदेश में स्ट्रांग रूम में ईवीएम बदले जाने का आरोप लगाया था। चुनाव आयोग ने मंगलवार को ईवीएम के साथ छेड़खानी की अफवाहों को खारिज किया था और जोर देकर कहा था कि चुनाव में इस्तेमाल की गई सभी मशीनें स्ट्रांग रूम में पूरी तरह सुरक्षित हैं।

अमेरिका ने कहा- ईवीएम पूरी तरह से विश्वसनीय
अमेरिकी विशेषज्ञ गेल्ब ने कहा, 'गहन अध्ययन को देख मेरी यह राय है कि भारतीय ईवीएम पूरी तरह से विश्वसनीय टेक्नोलॉजी है। कोई भी टेक्नोलॉजी परिपूर्ण नहीं है। लेकिन भारत की ये मशीनें ऑफलाइन हैं इसलिए उसके साथ किसी अन्य तरीके से छेड़छाड़ संभव नहीं है।'

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी