शर्त के साथ गैर सरकारी बस परिसेवा आज से होगी चालू

-बिना बस किराया बढ़ाए सड़कों पर दौड़ेंगी बसें संवाद सूत्ररायगंजसारी अड़चनों को दरकिनार कर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 07:21 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 06:26 AM (IST)
शर्त के साथ गैर सरकारी बस परिसेवा आज से होगी चालू
शर्त के साथ गैर सरकारी बस परिसेवा आज से होगी चालू

-बिना बस किराया बढ़ाए सड़कों पर दौड़ेंगी बसें

संवाद सूत्र,रायगंज:सारी अड़चनों को दरकिनार कर उत्तर दिनाजपुर जिला के बस मालिकों ने शनिवार से शर्त सापेक्ष गैर सरकारी बस परिसेवा चालू करने का निर्णय लिया। सरकारी निर्देशों और स्वास्थ्य विधि का पालन करते हुए बिना यात्री भाड़ा बढाए आगामी कल से उत्तर दिनाजपुर जिला के विभिन्न रूटों पर बसें दौड़ेगी। बस मालिक संगठन के साथ जिला प्रशासन की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है। इसे लेकर रायगंज समेत जिला के विभिन्न इलाके में शुक्रवार को माइकिंग करके प्रचार किया गया।

इस सन्दर्भ में बस एवं मिनी बस ऑनर्स एसोसिएशन के सचिव प्लावन प्रमाणिक ने बताया कि सरकारी निर्देश को लेकर कई विंदुओं पर असामंजस्य होने के कारण निजी बसों का परिचालन मुश्किल हो गया था, जिसमें यात्रियों की संख्या निर्धारण, किराया निर्धारण,बस कर्मचारियों की सुरक्षा आदि उल्लेखनीय है।सरकार का फरमान है कि सीट क्षमता से अधिक सवारी को नहीं बैठाया जाए, यात्री किराया पूर्ववत रहे, स्वास्थ्य विधि का पालन हो, बसों का नियमित सैनीटाइजर किया जाए। इससे बस मालिकों के समक्ष कई समस्याएं उत्पन्न हो गई है। सवारियों की संख्या सीमित करने और किराया नहीं बढ़ाने से अíथक क्षति उठाना पड़ेगा। बस कर्मचारी को जोखिम उठाकर काम करना पड़ेगा इसलिए उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए अतिरिक्त खर्च वहन करना पड़ेगा। बसों की सैनीटाइजर करने में भी आíथक बोझ उठाना पड़ेगा। लॉक डाउन के चलते विगत ढाई महीने से झेल रहे आíथक मंदी की मार के बाद और अधिक नुकसान उठाकर बस चलाने की हिम्मत नहीं हो रही है। इसलिए इन समस्याओं को प्रशासन से साझा करना चाह रहे थे। लेकिन प्रशासन से बातचीत के बाद कई समस्याओं का निदान हुआ। जन हित को ध्यान में रखते हुए किराये में कोई बदलाव नहीं किया गया लेकिन फिलहाल किराये में किसी प्रकार की रियायत नहीं दी जाएगी। यात्रियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा इन शर्तो के साथ इसके बस परिसेवा बहाल करने का निर्णय लिया गया है। बस मालिकों के इस फैसले को तृणमूल श्रमिक संगठन ने स्वागत किया है। संगठन के जिलाध्यक्ष अरिंदम सरकार ने कहा कि बस मालिकों के साथ सरकार खड़ी है, उन्हें किस प्रकार से रियायत दी जाए इस पर जरूर विचार किया जाएगा। कैप्शन :रायगंज बस अड्डा पर खड़े बस

chat bot
आपका साथी