अग्निकांड पीड़ितों के बीच कपड़ा वितरण

-बीडीओ प्रशासन से नहीं मिली राहत ग्रामीण जागरण संवाददाताउत्तर दिनाजपुर इस्लामपुर ब्लॉक के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Apr 2020 08:44 PM (IST) Updated:Thu, 09 Apr 2020 06:22 AM (IST)
अग्निकांड पीड़ितों के बीच कपड़ा वितरण
अग्निकांड पीड़ितों के बीच कपड़ा वितरण

-बीडीओ प्रशासन से नहीं मिली राहत: ग्रामीण

जागरण संवाददाता,उत्तर दिनाजपुर :इस्लामपुर ब्लॉक के सुजाली ग्राम पंचायत तहत कुचिला गाव में सोमवार देर रात आग लगने से दो दर्जनों परिवारों का घर स्वाहा हो गया। हालाकि इस आगलगी काड में जान माल का नुकसान नहीं हुआ। फिर भी इस्लामपुर पुलिस ने जिले की ओर से वित्तीय सहायता प्रदान करने की पहल की है ताकि प्रभावित परिवारों को घरों के पुनर्निर्माण हो सके। क्षेत्र के निवासियों ने जिला पुलिस अधीक्षक सचिन मक्कड़ के इस सहयोग की सराहना की। गौरतलब है कि

इस घटना में घटना में अन्य सामानों के साथ लोगों के कपड़े भी जल गए। आग लगने के बाद जो लोग एक ही पोशाक में दिन बिता रहें थे। इसे देखते हुए इंकलाब फाउंडेशन नामक एक सामाजिक कल्याण संगठन द्वारा प्रत्येक प्रभावित परिवारों को साड़ी और कपड़े बुधवार को दिए गए। इसके अलावा चावल, दाल और आलू की एक बोरी प्रदान की गई। क्षेत्र के प्रभावित निवासियों ने कहा है कि बीडीओ कार्यालय से कोई राहत नहीं मिली है।

कैप्शन : अग्निकांड में पीड़ितों को राहत सामग्री देते संस्था के सदस्य

chat bot
आपका साथी