हड़ताल व बारिश को दरकिनार कर लोगों ने की लक्खी पूजा की खरीदारी

-कोजागरी पूर्णिमा तिथि मंगलवार को शाम 6बजकर 45 बजे से बुधवार को शाम 7बजकर 38 बजे तक संवा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 06:28 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 06:28 PM (IST)
हड़ताल व बारिश को दरकिनार कर लोगों ने की लक्खी पूजा की खरीदारी
हड़ताल व बारिश को दरकिनार कर लोगों ने की लक्खी पूजा की खरीदारी

-कोजागरी पूर्णिमा तिथि मंगलवार को शाम 6बजकर 45 बजे से बुधवार को शाम 7बजकर 38 बजे तक

संवाद सूत्र,कालियागंज: सोमवार देर रात से लगातार हो रही बारिश और मंगलवार को भाजपा द्वारा आहूत आठ घटा व्यापी बंद की अनदेखी करते हुए लोग लक्ष्मी पूजा की खरीदारी को लेकर कालियागंज बाजार में उमड़ पड़े। पंचाग के अनुसार कोजागरी पूर्णिमा तिथि मंगलवार को शाम 6बजकर 45 बजे से बुधवार को शाम 7बजकर 38 बजे तक है। इस बार बंगाली समाज का लक्ष्मी पूजा(लक्खी पूजा)दो दिनों तक यानी मंगलवार की शाम से बुधवार की शाम तक की जा सकती है। वही दूसरी ओर भाजपा ने रविवार रात ईटाहार में पार्टी के एक युवा नेता मिथुन घोष की गोली मारकर हत्या के विरोध में मंगलवार को आठ घटे का उत्तर दिनाजपुर बंद का आह्वान किया था। जिसकी समय सीमा सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक थी। वहीं भाजपा की ओर से आहूत बंद के अलावा सोमवार रात से ही कम दबाव की वजह से बारिश हो रही है फिरभी लोग बंद और बारिश की परवाह किये बगैर मा लक्ष्मी की पूजा के मद्देनजर छाता लेकर पूजा सामग्री खरीदने के लिए बाजारों में उमड़ पड़े। इसे लकेर सुबह से ही मा लक्ष्मी की कृपा से सब्जी, फूलों, फलों और मिठाइयों की दुकाने गुलजार रही। दूसरी ओर बारिश के कारण मिट्टी की मूर्तियों के विक्त्रेताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कुल मिलाकर लक्खी पूजा को लेकर कालियागंज के बाज़ार मे बारिश और बंद के बावजूद भी चहल पहल रही। कैप्शन : बारिश एवं बंद के बीच प्रतिमाओं की खरीदारी करते लोग

chat bot
आपका साथी