मीम के कार्यकर्ता व नेता विस चुनाव में भाजपा को करेंगे समर्थन : गोलाम सरवर

जागरण संवाददाता उत्तर दिनाजपुर ग्वालपोखर के भाजपा उम्मीदवार गोलाम सरवर ने कहा कि एआईएमआईएम

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Apr 2021 05:22 PM (IST) Updated:Sun, 04 Apr 2021 05:22 PM (IST)
मीम के कार्यकर्ता व नेता विस चुनाव में भाजपा को करेंगे समर्थन : गोलाम सरवर
मीम के कार्यकर्ता व नेता विस चुनाव में भाजपा को करेंगे समर्थन : गोलाम सरवर

जागरण संवाददाता, उत्तर दिनाजपुर : ग्वालपोखर के भाजपा उम्मीदवार गोलाम सरवर ने कहा कि एआईएमआईएम के कार्यकर्ता और नेता भाजपा का समर्थन करेंगे। उक्त बातें एक पत्रकार सम्मेलन में उन्होंने कही।

उन्होंने कहा कि टीएमसी ने ग्वालखोखर और राज्य के कई केंद्रों में मीम पार्टी के उम्मीदवार को नहीं उतारने दिया है इसलिए मीम के कार्यकर्ता और नेता निर्दलीय को समर्थन नही करेंगे। मीम के कार्यकर्ता भाजपा को समर्थन करेंगे, इस संदर्भ में उनकी बातचीत मीम के नेताओं और कार्यकर्ताओं से हुई है। भाजपा उम्मीदवार ने दावा किया कि इलाके के लोगों का भारी समर्थन उनको मिल रहा है और वह क्षेत्र से जीत जाएंगे और फिर क्षेत्र में चल रहे भ्रष्टाचार के विभिन्न रूपों को रोक देगें। दूसरी ओर तृणमूल काग्रेस के उम्मीदवार और निवर्तमान मंत्री गोलाम रब्बानी ने कहा कि वह इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहते कि भाजपा और एमआईएम क्या करेंगे, लेकिन उन्होंने कहा कि अगर एमआईएम भाजपा बी टीम के रूप में काम करना चाहती है, तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। आगे मंत्री ने कहा कि वह विकास को सामने रखकर जनता के सामने जा रहे हैं। जनता का समर्थन मिलता है और वह जीतेगी। इस बीच, एमआईएम कार्यकर्ता मौलाना शाहिद आलम ने भाजपा उम्मीदवार गोलाम सरवर के बयान को खारिज करते हुए कहा कि एमआईएम हमेशा भाजपा के खिलाफ खड़ा रहा है और भाजपा की नीति के खिलाफ सक्रिय रहा है । उन्होंने दावा किया कि भाजपा उम्मीदवार झूठ बोल रहा है और जनता को गुमराह करना चा रहें हैं। भाजपा उम्मीदवार ने रविवार ग्वाल पोखर विधानसभा क्षेत्र के नंदो झाड़ इलाके में धुआधार चुनावी प्रचार किए हैं।

chat bot
आपका साथी