भ्रष्टाचार मामले में प्रधान के खिलाफ तृणमूल ने बीडीओ कार्यालय में किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता उत्तर दिनाजपुर विधानसभा चुनावी माहौल के बीच एक ग्राम पंचायत प्रधान के खिलाफ वि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 07:17 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 07:17 PM (IST)
भ्रष्टाचार मामले में प्रधान के खिलाफ तृणमूल ने बीडीओ कार्यालय में किया प्रदर्शन
भ्रष्टाचार मामले में प्रधान के खिलाफ तृणमूल ने बीडीओ कार्यालय में किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता , उत्तर दिनाजपुर : विधानसभा चुनावी माहौल के बीच एक ग्राम पंचायत प्रधान के खिलाफ विभिन्न तरह के अनियमितता और भ्रष्टाचार के आरोप के साथ तृणमूल काग्रेस के कार्यकर्ता व समर्थकों ने इस्लामपुर बीडीओ कार्यालय परिसर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

मालूम हो कि इस्लामपुर ब्लॉक के दो ग्राम पंचायतों के पंडित पोटा तृणमूल काग्रेस कार्यकर्ताओं ने भ्रष्टाचार के आरोपों के लिए क्षेत्र के ग्राम पंचायत प्रधान के खिलाफ आवाज उठाई। तृणमूल युवा काग्रेस के अध्यक्ष नूर आलम ने बताया कि विभिन्न विभागों और बीडीओ कार्यालयों को कई बार सूचित करने के बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ। इसलिए उन्हें इस बीडीओ कार्यालय परिसर में बैठने के लिए मजबूर होना पड़ा है। नूर आलम ने आगे कहा कि तृणमूल काग्रेस के समर्थक होने के नाते उन लोगों हमारी पार्टी को यहां लाया। लेकिन हम चुनाव आयोग का सम्मान करते हैं और हमने पार्टी के झडे को हटा दिया और माइक फेस्टून को हटा दिया। उन्होंने कहा कि हमने आज के कार्यक्रम के लिए लिखित अनुमति मिली है और हम आज का कार्यक्रम बीडीओ को सूचित करके कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि पंडित पोटा ग्राम पंचायत के वर्तमान प्रधान के खिलाफ कई आरोप हैं। हम पहले से मुखर हैं। तृणमूल काग्रेस के स्थानीय नेतृत्व से लेकर ब्लॉक अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष को इस बारे में अवगत कराया गया। मगर कोई समस्या का समाधान नहीं होने के बाद वह लोग आज उन्हीं सभी कारणों से धरना पर बैठे हैं। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक लोगों को कोई ठोस आश्वासन नहीं मिल जाता वह लोग धरना पर बैठे रहेंगे। दूसरी ओर डिप्टी मजिस्ट्रेट अरिकुल इस्लाम मीडिया से कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते थे, लेकिन जब उनसे पूछा गया कि क्या चुनाव आयोग की आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है तो उन्होंने कहा कि बैनर, माइक लेकर कार्यालय परिसर में आएं, किसी तरह का नियम कानून का उल्लंघन होने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

chat bot
आपका साथी