तृणमूल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पर डेढ़ करोड़ ठगने का आरोप

-ठेका दिलाने के लिए व्यापारी तपन दे से लिए एक करोड़ साठ लाख रूपये पैसा लौटाने के नाम पर जान

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 06:35 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 06:35 PM (IST)
तृणमूल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पर डेढ़ करोड़ ठगने का आरोप
तृणमूल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पर डेढ़ करोड़ ठगने का आरोप

-ठेका दिलाने के लिए व्यापारी तपन दे से लिए एक करोड़ साठ लाख रूपये, पैसा लौटाने के नाम पर जान से मारने की दी धमकी

-तृणमूल आरोपित पूर्व अध्यक्ष रजत घोष से पीछा छुड़ाने में जुटी

संवाद सूत्र,रायगंज: रायगंज के प्रखंड तृणमूल काग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के विरुद्ध ठेकेदारी कार्य देने के नाम पर डेढ़ करोड़ रुपये ठगने का आरोप लगाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। पुलिस छानबीन में जुट गई है। इस आरोप के बाद से तृणमूल जिला नेतृत्व ऐसे कारसाज नेता से पीछा छुड़ाना चाहते है। पार्टी का कोई संबंध न होने का दावा कर इस कलंक को पार्टी के दामन पर नहीं लगने की कोशिश कर रहें है। उल्लेखनीय है कि तृका के रायगंज प्रखंड के पूर्व अध्यक्ष रजत घोष के विरुद्ध रायगंज शहर के सुभाषगंज निवासी तपन दे नामक कारोबारी ने आरोप लगाया कि ठेकेदारी कार्य दिलाने के लिए एक करोड़ साठ लाख रुपये दिए थे। जब काम नहीं मिला और रुपए वापस करने के लिए कहा तो आनाकानी करने लगा। काफी मिन्नतें करने पर एक दो बार चेक भी दिया तो बाउंस ही कर गया। रुपए लौटने के लिए दबाब बनाने पर जान से मारने की धमकी देने लगा, बाध्य होकर रायगंज थाना पुलिस से मदद की गुहार करनी पड़ी। आरोपी रजत घोष ने आरोप को सिरे से नकारते हुए आरोप कर्ता के चरित्र पर ही सवाल खड़ा कर दिया। उसने बताया कि तपन दे खुद बहुत बड़ा फरेबी है। भ्रष्टाचार में लिप्त होने के कारण उसे नौकरी से बर्खास्त किया गया था। आरोप बिल्कुल झूठा है ।उसने किसी से कोई धन उधार नहीं लिया है। अब तक किसी का एक पैसा नहीं हड़पा है। तृणमूल के जिला नेता अरिंदम सरकार ने बताया कि आरोपी को पहले ही अवाछित क्रिया कलाप के लिए पार्टी से निकाल दिया गया है। मामला पुलिस प्रशासन के समक्ष लाया है, इसकी जाच की जाएगी और उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। भाजपा जिला नेतृत्व ने कटाक्ष करते हुए कहा कि दुर्नीति के कलंक से बचने के लिए आरोपी से कोई नाता नहीं होने का दावा तृणमूल नेतृत्व कर रहे हैं, दर असल तृणमूल में प्राय: ऐसे ही भ्रष्ट, ठग, और जालसाजों का जमावड़ा है। आरोपी वर्तमान में भी सुभाषगंज हाई स्कूल के परिचालन कमिटी के तृणमूल नामित सभापति पद पर बने हुए हैं और पार्टी के विभिन्न कार्यसूची में उन्हें देखा जाता है। इस बात को रजत घोष ने भी स्वीकार करते हुए कहा कि वे अभी भी तृणमूल पार्टी से युक्त हैं और उनकी राजनीतिक स्तर को नष्ट करने के लिए उनके विरुद्ध साजिश रची गई है।

chat bot
आपका साथी