लॉकडाउन हटाने के विरोध में भाजपा ने किया सांकेतिक प्रदर्शन

-मुख्यमंत्री के बयान- कोरोना को तकिया बनाकर रखना होगा के विरोध में भाजपा ने छेड़ा आं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 07:08 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 06:24 AM (IST)
लॉकडाउन हटाने के विरोध में भाजपा ने किया सांकेतिक प्रदर्शन
लॉकडाउन हटाने के विरोध में भाजपा ने किया सांकेतिक प्रदर्शन

-मुख्यमंत्री के बयान- 'कोरोना को तकिया बनाकर रखना होगा' के विरोध में भाजपा ने छेड़ा आंदोलन

-रोजगार व कोरोना से निपटने के में फेल हो रही है दीदी : विश्वजीत लाहिड़ी

संवाद सूत्र,रायगंज:उत्तर दिनाजपुर जिला समेत राज्य के सभी इलाके में कोरोना संक्रमण बेलगाम होते हुए भी लॉक डाउन हटाने के राज्य सरकार के निर्णय के विरोध में भाजपा जिला कमिटि ने साकेतिक प्रदर्शन किया। गुरुवार को रायगंज, एम जी रोड स्थित पार्टी जिला कार्यालय के सामने शहर के मुख्य मार्ग पर भाजपा जिला अध्यक्ष विश्वजीत लाहिड़ी के अगुवाई में नेता कार्यकर्ता इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। भाजपा जिला अध्यक्ष ने बताया कि राज्य में अराजकता की स्थिति है। कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातर बढ़ रही है। उत्तर बंगाल में उत्तर दिनाजपुर जिला की स्थिति और भी भयानक है। सरकार संक्रमितों की संख्या छिपा रही है। प्रवासी मजदूरों को देखने वाला कोई नहीं है। प्रदेश के लोगों को रोजगार देने में सरकार विफल रही है।इसलिए ये लोग देश के विभिन्न प्रातों में जाकर रोजी-रोटी का जुगाड़ करते है।लेकिन आज विपत्ति के समय उन्हीं कामगारों को गुनाहगार की नजारों से देखा जाता है।कोरोना से निपटने के लिए यथोचित प्रबंध करने में विफल सरकार लॉक डाउन या स्वास्थ्य विधि को प्रभाव मुक्त करके राज्य के लाखों लोगों की जिंदगी को दाव पर लगा दी है। ऊपर से मुख्यमंत्री कहती हैं कि कोरोना को तकिया बनाकर बगल में रखना होगा और सामान्य जीवन यापन करना होगा। इसलिए मुख्यमंत्री के आदेशानुसार कोरोना को वालीस बनाकर रास्ते में पड़े हुए है।

कैप्शन : बिस्तर व तकिया के साथ प्रदर्शन करते भाजपा कार्यकर्ता

chat bot
आपका साथी