बाबुल सुप्रियो पर आचार संहित उल्लंघन का आरोप

-ऐ तृणमूल आर नेइ आर नेइ आर नेइ गीत से मचा बवाल संवाद सूत्र रायगंज कालियागंज विधानसभा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 07:46 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 07:46 PM (IST)
बाबुल सुप्रियो पर आचार संहित उल्लंघन का आरोप
बाबुल सुप्रियो पर आचार संहित उल्लंघन का आरोप

-'ऐ तृणमूल आर नेइ, आर नेइ, आर नेइ' गीत से मचा बवाल

संवाद सूत्र, रायगंज : कालियागंज विधानसभा उपचुनाव के सिलसिले में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने आए बाबुल सुप्रियो के विरुद्ध निर्वाचन आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाते हुए तृणमूल काग्रेस की ओर से निर्वाचन आयोग के पास शिकायत दर्ज करायी है। उनपर आरोप है कि वे आयोग द्वारा प्रतिबंधित गीत -'ऐ तृणमूल आर नेइ, आर नेइ, आर नेइ' चुनावी मंच से गाए। तृणमूल नेता इस बात को उत्तर दिनाजपुर जिला समाहर्ता व जिला निर्वाचन अधिकारी के संज्ञान में लाते हुए यथोचित पदक्षेप लेने का अनुरोध किया.

उल्लेखनीय है कि कालियागंज विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी कमल सरकार के पक्ष में चुनाव प्रचार करने सासद व केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रिय कालियागंज पहुंचे और अस्पताल पाड़ा में बुधवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए उक्त गीत गाए। यह भी आरोप है कि उक्त प्रतिबंधित गीत लगातार गली गली चौराहे पर बजाया जा रहा है। तृणमूल के प्रदेश सचिव असीम घोष ने बताया कि भाजपा नियम की धज्जियाँ उड़ाकर चुनाव प्रचार कर रही है। निर्वाचन आयोग से कार्रवाई करने का निवेदन किया गया है। भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल दाम ने बताया कि तृणमूल यदि नियम कानून की बात करे तो इससे हास्यास्पद बात और क्या हो सकती है।

कैप्शन :

chat bot
आपका साथी