जवानों ने ली रिश्वत न लेने की शपथ

- 26 अक्टूबर से 01 नवंबर तक चलेगा जागरूकता सप्ताह आयोजित होंगी भाषण निबंध आदि प्रतिया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 07:08 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 07:08 PM (IST)
जवानों ने ली रिश्वत न लेने की शपथ
जवानों ने ली रिश्वत न लेने की शपथ

- 26 अक्टूबर से 01 नवंबर तक चलेगा जागरूकता सप्ताह, आयोजित होंगी भाषण, निबंध आदि प्रतियोगिता

संवाद सूत्र,रायगंज: बीएसएफ के सतर्कता-जागरूकता कार्यक्रम में जवानों और अधिकारियों ने कर्तव्यनिष्ठा व ईमानदारी से कार्य करते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने की शपथ ली। मंगलवार को सीमा सुरक्षा बल, क्षेत्रीय मुख्यालय, रायगंज में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के प्रारंभ में आहूत उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दिन उप कमाडेंट एन पी सिंह ने अधीनस्थ अधिकारी, जवानों एवं कार्मिकों को रिश्वत न देने और न लेने के साथ साथ पूरी निष्ठा के साथ कर्त्तव्यों का पालन करने और कदाचार व भ्रष्टाचार के विरुद्ध अनवरत लड़ाई करने की प्रतिज्ञा करायी। इस संदर्भ में उप कमाडेंट ने बताया कि हर साल की तरह यह कार्यक्रम 26 अक्टूबर से शुरू होकर 01 नवंबर तक चलेगी, जिसमें शपथ ग्रहण के अलावे भाषण, निबंध लेखन समेत विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में विभागीय सभी अधिकारी एवं कार्मिक भाग लेंगे। इसके अलावे विभिन्न स्थानों पर बैनर, पोस्टर और स्लोगन के जरिए सतर्कता- जागरूकता कार्यक्त्रम को जनमुखी किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि सत्यनिष्ठ व जुझारू व्यक्तित्व के प्रतिमूर्ति माने जाने वाले सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर सीमा सुरक्षा बल के तत्वाधान में हर साल सतर्कता-जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जाता है। 2022 साल में हमारी आजादी की 75वीं सालगिरह है, इसके मद्देनजर भारत सरकार के नव भारत निर्माण की दृष्टि के अनुरूप देश के अग्रणीय सत्यनिष्ठ संस्थान केंद्रीय सतर्कता आयोग का यह प्रयास है कि लोगों के बीच सत्यनिष्ठा, पारदर्शिता और जबाबदेही को प्रोत्साहित किया जाए। इसी लक्ष्य को मूर्त रूप देने के लिए सीमा सुरक्षा बल तत्परता से प्रस्तुत है। कैप्शन : बीएसएफ मुख्यालय में शपथ लेते अधिकारी व जवान

chat bot
आपका साथी