खबरों के आधिकारिक बयान को लेकर वे प्रशासन से करेंगे बात : मंत्री

जागरण संवाददाता उत्तर दिनाजपुर किसी भी खबर को एकत्र करने के बाद अक्सर देखा जाता है कि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 05:53 PM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 06:34 AM (IST)
खबरों के आधिकारिक बयान को लेकर वे प्रशासन से करेंगे बात : मंत्री
खबरों के आधिकारिक बयान को लेकर वे प्रशासन से करेंगे बात : मंत्री

जागरण संवाददाता, उत्तर दिनाजपुर : किसी भी खबर को एकत्र करने के बाद अक्सर देखा जाता है कि जिला पुलिस अधीक्षक या जिलाधिकारी पत्रकारों को कोई बयान देने से इनकार करते हैं या कोई टिप्पणी करते है। इसे लेकर राज्य के मंत्री गोलाम रब्बानी ने कहा कि वे इस मुद्दे के बारे में प्रशासन से बात करेंगे, क्योंकि बिना प्रशासनिक बयान के खबर पूरी नहीं होती। वे शनिवार रात को इस्लामपुर सब-डिविजनल प्रेस क्लब में वियज सम्मेलन में मीडिया के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए यह बात कही।

उत्तर दिनाजपुर प्रेस क्लब के सचिव और कनफेडरेशन ऑफ नार्थ बंगाल एंड सिक्किम के अध्यक्ष अलिफ मित्रों ने कहा कि उन सभी पत्रकारों को विभिन्न मामलों में उत्तर दिनाजपुर जिला पुलिस प्रशासन का सहयोग नहीं मिल रहा है। खबरों को करने में दिक्कत होती है। मंत्री से अनुरोध है कि इस मामले को देखें। मंच से मंत्री गोलाम रब्बानी ने पत्रकारों को आश्वासन दिया कि वह इस मामले को लेकर जिला प्रशासन से बात करेंगे। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कार्तिक चंद्र मंडल, इस्लामपुर नगर पालिका के अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रवाल, उत्तर दिनाजपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अमीत सरकार व इस्लामपुर के मचर्ेंट एसोसिएशन के सचिव सुदेश नंदी , प्रवक्ता दामोदर अग्रवाल, ब्लॉक काग्रेस अध्यक्ष मुजफ्फर हुसैन इसलामपुर के सूचना और संस्कृति विभाग के अधिकारी पारस सिंह सहित अन्य प्रमुख गणमान्य व्यक्तित्व मौजूद थे। इस दिन इस्लामपुर अनुमंडल प्रेस क्लब के सचिव काजल मंडल के उपाध्यक्ष मेहदी हेडेतुल्ला ने कहा कि प्रमुख दुर्गा पूजा में सार्वजनिक तौर पर कानून श्रृंखला के तहत बेहतर करने वाले तीन क्लबों को क्रमश: आदर्श संघ, कमल मेमोरियल क्लब और देश बंधु क्लब को पुरस्कृत किया गया। है। मोहर्रम के लिए मूनलाइट क्लब को सर्वश्रेष्ठ ताजिया पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। इस दिन सास्कृतिक कार्यक्रमों में प्रियंका मजुमदार, स्मृति काना रॉय, मयिशा आइमन का नृत्य कार्यक्रम था। संगीत में भवानंद सरकार, सजीव वैद्य और सुबल गोप। गौतम सिकदर ने शुरुआती संगीत पेश किया। प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष सुशात नंदी ने कार्यक्रम का संचालन किए।

chat bot
आपका साथी