कालियागंज स्टेशन पर जीआरपी चौकी का उद्घाटन

संवाद सूत्रकालियागंजरेलवे पुलिस ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए कालियागंज रेलवे स्टेशन पर बड़ा कद

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 07:12 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 07:12 PM (IST)
कालियागंज स्टेशन पर जीआरपी चौकी का उद्घाटन
कालियागंज स्टेशन पर जीआरपी चौकी का उद्घाटन

संवाद सूत्र,कालियागंज:रेलवे पुलिस ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए कालियागंज रेलवे स्टेशन पर बड़ा कदम उठाया है। लंबे समय से चली आ रही सुरक्षा की मांग को देखते हुए कालियागंज रेलवे स्टेशन पर जीआरपी चौकी का शुभारंभ किया गया। इसका बुधवार को उद्घाटन राधिकापुर जीआरपी जाच केंद्र के ओसी चंदन रॉय के नेतृत्व में एक सादे समारोह में किया गया। वहीं लंबे समय से चली आ रही माग के जवाब में कालियागंज रेलवे स्टेशन पर जीआरपी चौकी खुलने से रेल यात्री खुश हैं।

जीआरपी सूत्रों के मुताबिक चौकी का प्रभारी सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी होंगे। इसके साथ ही अब चलती ट्रेन या रेलवे स्टेशन में मोबाइल फोन चोरी होने, महिलाओं का पर्स छीनने की स्थिति में कालियागंज स्थित इस रेलवे पुलिस चौकी में भुक्तभोगी यात्री शिकायत दर्ज करा सकेंगे। इससे पहले कालियागंज स्टेशन पर जीआरपी चौकी नहीं होने के कारण, यात्रियों को शिकायत दर्ज कराने के लिए राधिकापुर स्टेशन जाना पड़ता था। अब उक्त चौकी खुलने से यात्रियों को सुविधा होगी। दूसरी ओर जीआरपी चौकी के शुभारंभ के साथ ही कालियागंज रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद रहेगी। कालियागंज में नई चौकी खोलने की मंजूरी के अलावा, राज्य रेल पुलिस विभाग द्वारा राधिकापुर जीआरपी चौकी का दर्जा भी बढ़ाया गया है। अब तक राधिकापुर जीआरपी चौकी की स्थिति सामान्य थी। अब राधिकापुर जीआरपी चौकी को जाच केंद्र का दर्जा दिया गया है क्योकि मालगाड़िया अब कालियागंज प्रखंड के राधिकापुर बार्डर से नियमित रूप से बाग्लादेश जा रही है। राधिकापुर में पर्याप्त रेलवे ट्रैक नहीं होने के कारण कालियागंज रेलवे स्टेशन का उपयोग अब मालगाड़ियों के वेटिंग स्टेशन के रूप में किया जा रहा है। सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे पुलिस ने कालियागंज में नई जीआरपी चौकी का शुभारंभ किया।

कैप्शन : रेलवे पुलिस अधिकारी ओसी चंदन राय

chat bot
आपका साथी