विरोध के बीच दोबारा शुरू हुआ बाईपास निर्माण

जागरण संवाददाता,उत्तर दिनाजपुर : वर्षो से अटकी इस्लामपुर बाई पास सड़क निर्माण परियोजना को प

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Nov 2017 06:20 PM (IST) Updated:Fri, 03 Nov 2017 06:20 PM (IST)
विरोध के बीच दोबारा शुरू हुआ बाईपास निर्माण
विरोध के बीच दोबारा शुरू हुआ बाईपास निर्माण

जागरण संवाददाता,उत्तर दिनाजपुर : वर्षो से अटकी इस्लामपुर बाई पास सड़क निर्माण परियोजना को प्रशासन ने शुक्रवार को शुरू कर दिया। निर्माण कार्य में कोई रुकावट अथवा बाधा से निपटने के लिए पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। ज्ञात हो कि गत एक दशक से बाईपास निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा कर लिया गया था किंतु किसानों और भूमि स्वामियों के विरोध के चलते निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो पा रहा था। हालांकि भूमि स्वामियों तथा किसानों को प्रशासन द्वारा मुआवजा दिया जा चुका है। वाम सरकार के बाद कमान संभालने पर तृंका सरकार ने भी बाई पास निर्माण के तमाम प्रयास किए किंतु किसानों के विरोध के चलते काम नहीं शुरू हो पा रहा था। सड़क निर्माण को लेकर राज्य सरकार के मंत्री शुभेंद्रु अधिकारी तथा गौतम देव बीते काफी समय से किसानों की समस्याएं सुलझाने के प्रयास कर रहे थे। इसी क्रम में गत बुधवार को भी पर्यटन मंत्री गौतम देव तथा गुलाम रब्बानी ने किसानों के साथ बैठक कर उनकी समस्या के समाधान पर वार्ता की थी। उक्त बैठक के बाद से ही मार्ग निर्माण शुरू होने की सुगबुगाहट तेज हो गई थी। किसानों के साथ मंत्रियों की बैठक में जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक के बावजूद असंतुष्ट किसानों ने साफ कहा कि जब तक समस्याओं का पूर्ण समाधान नहीं हो जाता तब तक उनका विरोध जारी रहेगा। वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार किसानों की समस्याओं पर मंत्री गौतम देव सिलीगुड़ी में एक और बैठक करेंगे जिसमें तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे। उक्त बैठक से पूर्व कार्य शुरू होने पर किसानों ने नाराजगी व्यक्त की है। किसानों की ओर से शंकर भवाल ने कहा कि प्रशासन द्वारा अचानक बिना किसी पूर्व सूचना के कार्य प्रारंभ करना उचित नहीं है। किसान इस मुद्दे पर आपस में बैठक कर आगे की रणनीति बनाएंगे। वहीं इस्लामपुर महकमे की डिप्टी मजिस्ट्रेट छेंडुप शेरपा ने कहा कि शुक्रवार से बाई पास निर्माण पूर्व योजना के अनुसार ही शुरू किया गया है जिसमें अभी तक कोई रुकावट नहीं आई है। उन्होने भविष्य में भी निर्माण कार्य में बाधा न आने की उम्मीद जताई है। इस्लामपुर के ओलीगंज से इलुआबाड़ी तक लगभग 13 किलोमीटर के हिस्से में निर्माण होना निर्धारित है तथा शुक्रवार को ओलीगंज से बाई पास निर्माण कार्य को शुरू किया गया।

chat bot
आपका साथी