नशीला दवा बेचने पर बिक्रेता को रंगे हाथों धर दबोचा

संवाद सूत्ररायगंजगुप्त सूचना के आधार पर रायगंज थाना पुलिस ने छापेमारी कर नशीली दवा बेचते हुए एक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 08:03 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 08:03 PM (IST)
नशीला दवा बेचने पर बिक्रेता को रंगे हाथों धर दबोचा
नशीला दवा बेचने पर बिक्रेता को रंगे हाथों धर दबोचा

संवाद सूत्र,रायगंज:गुप्त सूचना के आधार पर रायगंज थाना पुलिस ने छापेमारी कर नशीली दवा बेचते हुए एक दवा कारोबारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी का नाम सौगात राय है जो रायगंज के मोहन बाटी इलाके का रहने वाला और एन एस रोड स्थित राय मेडिसिन नामक दवा दुकान का मालिक है। उसके पास से प्रतिबंधित 255 बोतल फॉस्फेट युक्त कफ सीरप, 430 नशीला टेबलेट, 690 नशीला कैप्सूल बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के पास से 7 हजार 900 नगदी रुपये तथा एक मोबाइल भी जब्त किया और उसके विरुद्ध नशा प्रतिरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। रायगंज थाना के आई सी सूरज थापा ने बताया कि इलाके में प्रतिबंधित सेवन के मामले को निर्मूल करने के लिए रायगंज थाना पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में जानकारी मिली कि उक्त दवा विक्रेता गैर कानूनी ढंग से बिना अधिकृत डॉक्टरी पुर्जे के नशीली दवा बेच रहे हैं। यहां तक कि प्रतिबंधित दवा भी युवाओं को उपलब्ध करा रहे हैं। इसी बुनियाद पर छापेमारी कर दवा बिक्रेता को रंगे हाथ धर दबोचा।

chat bot
आपका साथी