मुख्यमंत्री के निर्देश पर रिव्यू मीटिंग

संवाद सूत्र, रायगंज : प्रशासनिक बैठक के सिलसिले में आहूत मुख्यमंत्री के उत्तर दिनाजपुर जिला दौरे के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 07:01 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 06:22 AM (IST)
मुख्यमंत्री के निर्देश पर रिव्यू मीटिंग
मुख्यमंत्री के निर्देश पर रिव्यू मीटिंग

संवाद सूत्र, रायगंज : प्रशासनिक बैठक के सिलसिले में आहूत मुख्यमंत्री के उत्तर दिनाजपुर जिला दौरे के पूर्व विभिन्न परियोजनाओं के कायरें की हाल हकीकत जानने के लिए जिला प्रशासन के तत्वावधान में गुरुवार को हेमताबाद में प्रखंड स्तरीय रिव्यू मीटिंग आयोजित हुई। इस बैठक में जिलाधिकारी अरविंद कुमार मीणा, जिला परिषद सभाधिपति कविता वर्मन, अतिरिक्त जिला शासक रीना जोशी एवं प्रदीप विश्वास, रायगंज के अनुमंडलाधिकारी अर्घ्य घोष, बीडीओ पृथ्वीश दास, पंचायत समिति सभापति शेखर राय समेत पंचायत, पंचायत समिति, प्रखंड प्रशासन एवं जिला प्रशासन के अधिकारीगण और जन प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, सौ दिन रोजगार गारंटी, बाग्ला आवास, कन्याश्री, रूपश्री, सबूज साथी, स्वास्थ्य साथी योजना सहित कृषि, मत्स्य, पशु संसाधन, सड़क, पेयजल, सिंचाई आदि परियोजनाओं के कार्य प्रगति पर चर्चा की गई।

इस संदर्भ में जिला समाहर्ता अरविंद कुमार मीणा ने बताया कि कुछ दिन पहले राज्य स्तरीय रिव्यू मीटिंग हुई जिसमें मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को विकास कायरें की समीक्षा हेतु प्रखंड स्तर पर रिव्यू मीटिंग करने के लिए निर्देश दी थी. उसी निर्देश के अनुसार जिला में गुरुवार को सर्व प्रथम हेमतावाद में उक्त बैठक की गई. कालियागंज विधानसभा उपचुनाव के चलते इसमें थोड़ी विलंब हुई, लेकिन नियत समय पर अन्य प्रखंडों में भी बैठक की जाएगी। शुक्रवार छह दिसम्बर को रायगंज, नौ दिसंबर को गोआलपोखर - 1,

11 दिसम्बर को गोआल पोखर - 2, 12 दिसंबर को करनदिघी, 13 दिसंबर को कालियागंज, 16 दिसंबर को ईटाहार, 18 दिसम्बर को इस्लामपुर तथा 19 दिसम्बर को चोपड़ा प्रखंड में बैठक होगी।

कैप्शन : प्रशासनिक बैठक में जिलाधिकारी

chat bot
आपका साथी