अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत, तीन घायल

जासं पुरुलिया पुरुलिया पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Dec 2020 06:00 AM (IST) Updated:Wed, 16 Dec 2020 06:00 AM (IST)
अलग-अलग घटनाओं में चार  लोगों की मौत, तीन घायल
अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत, तीन घायल

जासं, पुरुलिया : पुरुलिया : पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गये। जानकारी के मुताबिक, नितुड़िया थाना अंतर्गत पुरुलिया-बराकर राज्य सड़क पर सुभाष सेतु के पास डंपर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक की पहचान सांतुड़ी थाना क्षेत्र के किनाइडीह निवासी संतोष मल्लिक के रूप में हुई है। दूसरी घटना भामुरिया गांव के पास पुरुलिया-बराकर राज्य मार्ग की ही है। पुलिस के मुताबिक, दो बाइक पर छह लोग एक दूसरे को ओवरटेक करने का प्रयास कर रहे थे। इसी बीच दोनों बाइक आपस में टकरा गई। घटना में सभी गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी को पुलिस ने हाड़माड्डी ग्रामीण अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने बाइक सवार श्रीकांत बाउरी (27), रघुपति यादव (27) और मनोज यादव (40) को मृत घोषित कर दिया। बाकी तीनों को चिकित्सकों ने जिला मुख्यालय स्थित अस्पताल में रेफर कर दिया। पुलिस के मुताबिक, ये सभी नितुड़िया स्थित किसी आयरन स्पंज कंपनी में काम करते थे और सभी रघुनाथपुर की ओर जो रहे थे।

कोयला लदा दो ट्रैक्टर जब्त

जासं, पुरुलिया : जिला का सांतूड़ी थाने की पुलिस ने कोयला लदा दो ट्रैक्टर जब्त की है। पुलिस के अनुसार एक ट्रैक्टर रघुनाथपुर-बांकुड़ा सड़क से व दूसरा मकड़ा गांव के पास से जब्त किया गया। हालांकि पुलिस को देख दोनों वाहनों के चालक मौके से फरार हो गये। दोनों ट्रैक्टर पर करीब 15 टन कोयला लदा था। पुलिस वाहन मालिक और चालक की गिरफ्तारी में जुटी है।

chat bot
आपका साथी