पुरुलिया में मिले 43 कोरोना पॉजिटिव मरीज

-श्रमिक स्पेशल ट्रेन से गुजरातए दिल्ली और महाराष्ट्र से आये थे -सभी को किया गया प्रखंडस्तरीय कोविड

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 06:51 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 06:26 AM (IST)
पुरुलिया में मिले 43 कोरोना पॉजिटिव मरीज
पुरुलिया में मिले 43 कोरोना पॉजिटिव मरीज

-श्रमिक स्पेशल ट्रेन से गुजरात, दिल्ली और महाराष्ट्र से आये थे

-सबको किया गया प्रखंडस्तरीय कोविड केयर सेंटर में आइसोलेट

------------

जागरण संवाददाता, पुरुलिया : पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को 43 और लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें एक वर्ष का एक बच्चा भी शामिल है। अब जिले में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 61 हो गयी है। डीआइसीओ पल्लव पाल के मुताबिक, सभी प्रवासी मजदूर हैं, और श्रमिक स्पेशल ट्रेन से दिल्ली, महाराष्ट्र और गुजरात से घर वापसी के बाद इन्हें जिले के अलग-अलग क्वारंटाइन सेंटरों में रखे गये थे। बलरामपुर ब्लॉक से दो, बड़ा बाजार से दो, मानबाजार-2 ब्लॉक से एक, पुरुलिया-1 ब्लॉक से एक, पुरुलिया-2 ब्लॉक से तीन, हुड़ा से दो, झालदा ब्लॉक-1 एक झालदा -2 से एक, काशीपुर ब्लॉक से एक, जयपुर ब्लॉक से एक वर्षीय बच्चा समेत पांच, पाड़ा ब्लाक से एक, पूंजा ब्लॉक से दो, आड़शा से 20 प्रवासी मजदूरों की रिपोर्ट कोरोपा पॉजिटिव आयी है। रिपोर्ट आने के बाद सभी को पुरुलिया कोविड अस्पताल में आइसोलेट किया गया है। बता दें, आठ हजार 886 लोगों का सेंपल भेजा गया था जिनमें छह हजार 470 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

इधर, पुरुलिया जिला प्रशासन की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार 47 लोगों को क्वरंटाइन सेंटर से छोड़ दिया गया। जबकि अभी क्वारंटाइन सेंटर में छह हजार 449 लोगों को रखा गया है। इसके अलावा 993 लोगों को होम क्वारंटाइन से मुक्त किया गया जबकि अभी भी जिले में 20 हजार 672 लोगों को होम क्वारंटाइन में रखा गया है।

chat bot
आपका साथी