पुरुलिया जिले में 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

जासं पुरुलिया पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के पुरुलिया ब्लॉक-2 के एक गांव से दो तथा रघुना

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 01:19 AM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 06:21 AM (IST)
पुरुलिया जिले में 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
पुरुलिया जिले में 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

जासं, पुरुलिया : पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के पुरुलिया ब्लॉक-2 के एक गांव से दो तथा रघुनाथपुर ब्लॉक-1 के एक गांव से नौ कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान मंगलवार को हुई। इसके साथ ही अब पुरुलिया जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 18 हो गयी है। इनमें तीन लोग क्रिटिकल वार्ड में रखे गए हैं। पुरुलिया-1 नंबर ब्लॉक के प्रखंड विकास पदाधिकारी दिव्यज्योति दास ने बताया कि सभी प्रवासी मजदूर महाराष्ट्र से आये हैं। इनमें पुरुलिया ब्लॉक-2 के दोनों मजदूर होम क्वारंटाइन, जबकि रघुनाथपुर प्रखंड के नौ मजदूर क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए थे। यहीं से इनका सैंपल लेकर 19 मई को जांच के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को आयी है। उन्होंने बताया कि पुरुलिया ब्लॉक-2 के दोनों मरीजों में कोरोना के लक्षण नहीं मिले हैं लेकिन इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जिसके कारण इन्हें होम क्वारंटाइन किया गया है। जबकि रघुनाथपुर-1 ब्लॉक में मिले नौ प्रवासी मजदूरों को कोविड केयर सेंटर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों के गांव को बैरियर लगाकर कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है।

इधर, मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मंगलवार को पुरुलिया कोविड अस्पताल से आइसोलेशन वार्ड से पांच, क्वारंटाइन सेंटर से एक हजार 77 लोगों को छोड़ा गया। जबकि आइसोलेशन वार्ड में अभी 25 तथा क्वारंटाइन सेंटर में चार हजार 481 लोग रखे गये हैं। इसके अलावा होम क्वारंटाइन से एक हजार 772 लोगों को छोड़ा गया जबकि अभी भी होम क्वारंटाइन में 22 हजार 739 लोग हैं। अभी आठ हजार 856 लोगों की रिपोर्ट आने बाकी हैं।

chat bot
आपका साथी