मालदा में लीची बागान की खरीद-फरोख्त को लेकर विवाद में व्यवसायी की हत्या की कोशिश

मालदा जिले के कालियाचक में लीची बागान की खरीद-फरोख्त को लेकर आपस में टकराव है। हत्या तक की साजिश की गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

By Edited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 05:53 PM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 05:54 PM (IST)
मालदा में लीची बागान की खरीद-फरोख्त को लेकर विवाद में व्यवसायी की हत्या की कोशिश
मालदा में लीची बागान की खरीद-फरोख्त को लेकर विवाद में व्यवसायी की हत्या की कोशिश
 मालदा [संवादसूत्र]। मालदा जिले के कालियाचक थाना क्षेत्र के जलालपुर इलाके में एक लीची बागान के खरीद-फरोख्त को लेकर दोनों व्यवसायियों के बीच हुए विवाद में एक व्यवसायी ने दूसरे व्यवसायी की हत्या की कोशिश की। गंभीर रूप से घायल व्यवसायी को मालदा मेडिकल कॉलेज व हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से आरोपित व्यवसायी फरार है।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, पेशे से जमीन व्यवसायी नजरूल ममिन ने पड़ोसी स्माइल विश्वास की एक लीची बागान खरीदने के बाबत 50 हजार रुपये एडवांस किया था। नजरूल के परिजनों का कहना है कि एडवांस के कई महीने बाद भी स्माइल लीची बागान की जमीन नजरूल को लिखकर नहीं दे रहा था। जमीन नहीं मिलने पर नजरूल ने स्माइल से अपने एडवांस के रुपये वापस मांगा। स्माइल रुपये भी वापस नहीं कर रहा था। इसको लेकर मंगलवार की रात को दोनों के बीच खूब बहस हुई। विवाद के दौरान स्माइल व उसके आदमियों ने नजरूल पर हमला कर दिया। धारदार हथियार से नजरूल की हत्या की कोशिश की गई। बाद में आस-पास के लोगों के वहां पहुंचते देख स्माइल व उसके आदमी भाग गए। घायल स्थिति में नजररूल को स्थानीय प्राथमिक चिकित्सा केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे मालदा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इस घटना को लेकर स्माइल विश्वास समेत तीन लोगों के खिलाफ नजरूल के परिजनों की ओर से कालियाचक थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है।
chat bot
आपका साथी