साउंड सिस्टम के भीतर से जाली नोट व ब्राउन शुगर बरामद

कैचवर्ड अपराध -स्पेशल चेकिंग के दौरान तीन तस्कर गिरफ्तार -आरोपित कुमार प्रशांत बिहार का

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 05:49 PM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 05:49 PM (IST)
साउंड सिस्टम के भीतर से जाली नोट व ब्राउन शुगर बरामद
साउंड सिस्टम के भीतर से जाली नोट व ब्राउन शुगर बरामद

कैचवर्ड : अपराध

-स्पेशल चेकिंग के दौरान तीन तस्कर गिरफ्तार

-आरोपित कुमार प्रशांत बिहार का

-बरामद ब्राउन शुगर का बाजार मूल्य सात लाख

संवाद सूत्र,मालदा: साउंड सिस्टम के भीतर जाली नोट व ब्राउन शुगर छिपा कर तस्करी करने के आरोप में इंगलिश बाजार थाना पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। पहली बार पुलिस को मादक पदार्थ इस तरह साउंड सिस्टम के भीतर मिला।

इस संबंध में डीएसपी हेडक्वार्टर प्रशांत देवनाथ ने बताया कि दुर्गापूजा को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से विशेष चेकिंग की जा रही है। मंगलवार देर रात को तलाशी के दौरान साउंड सिस्टम के भीतर ब्राउन शुगर व एक लाख का जाली नोट बरामद हुआ। साथ ही एक लाख 20 हजार रूपये मिले। इस मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें से कुमार प्रशांत (34)बिहार का निवासी है। वहीं निजाम शेख (21)व इब्राहिम शेख (29)कालियाचक के मोजमपुर इलाके के वाशिंदे है। साउंड सिस्टम से साढ़े तीन सौ ग्राम ब्राउन शुगर भी मिला। बरामद ब्राउन शुगर का बाजार मूल्य सात लाख बताया गया है। साथ ही आरोपित के पास से एक कार व दो मोबाइल को भी जब्त किया गया है। तीनों आरोपितों को 10 दिनों के पुलिस रिमांड की मांग करते हुए बुधवार को मालदा जिला अदालत में पेश किया गया। पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है। गौरतलब है कि दुर्गापूजा के समय अक्सर लोग पड़ोसी राज्य से आवागमन करते है। इस दौरान असामाजिक तत्व भी घुसपैठ करने की कोशिश करते है। पिछले कुछ दिनों से बिहार-झारखंड से कई युवकों को आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया। मालदा जिला के मुख्य मार्गो पर नाका चेकिंग बैठायी गयी है।

कैप्शन : साउंड सिस्टम के साथ ब्राउन शुगर व जाली नोट के साथ आरोपित तस्कर

chat bot
आपका साथी