टेट परीक्षार्थियों ने किया जिला शिक्षा संसद का घेराव

संवाद सूत्रमालदा वर्ष 2017 के टेट परीक्षा का परिणाम घोषित करने की मांग को लेकर मंगलवार क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 08:18 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 08:18 PM (IST)
टेट परीक्षार्थियों ने किया जिला शिक्षा संसद का घेराव
टेट परीक्षार्थियों ने किया जिला शिक्षा संसद का घेराव

संवाद सूत्र,मालदा: वर्ष 2017 के टेट परीक्षा का परिणाम घोषित करने की मांग को लेकर मंगलवार को टेट परीक्षार्थियों ने मालदा जिला प्राथमिक संसद के कार्यालय के सामने घेराव व विरोध प्रदर्शन किया। बतादें कि इस परीक्षा में पश्चिम बंगाल के ढाई लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थें। पार्थ चटर्जी ने वर्ष 2018 में काली पूजा के बाद परीक्षा परिणाम घोषित किया था। वर्ष 2021 के 31 जनवरी को हुए परीक्षा का परिणाम भी अभी तक घोषित नहीं किया गया है। पिछले पांच साल से परीक्षार्थियों का भविष्य अधर में लटका हुआ है। हमें शीघ्र परीक्षा परिणाम के साथ नियुक्ति प्रक्रिया चाहिए। पांच साल किसी परीक्षार्थी के जीवन के लिए अहम होता है। आंदोलनकारी परीक्षार्थी जिसन अहमद ने बताया कि हम स्वयं को सरकार के सामने वंचित महसूस करते है। हम चाहते है कि हमारी शीघ्र नियुक्ति की जाए। इस पूरे विषय पर प्राथमिक शिक्षा संसद के चेयरमैन ने कुछ भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। बाइक के चपेट में आकर बालक की मौत संवाद सूत्र,मालदा: परिजन के पास रात्रि भोज करके लौटते समय बाइक के टक्कर से छह साल का मासूमद अली रविवार रात को घायल हो गया था। जिंदगी और मौत से जूझते हुए मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गयी। यह घटना मालदा के इंगलिश बाजार थाना के बटतली इलाके की है। इस घटना के बाद से इलाके में मातम का माहौल है। मृतका मालदा थाना के माधाईपुर इलाके में रहता था। मृतक बालक के पिता साइदुल अली ने बताया कि विगत रविवार को बटतली इलाके में रात्रि भोज के लिए गए थे। घर लौटते समय मेरे बेटे को एक बाइक चालक ने टक्कर मार कर फरार हो गया। गंभीर हालत में पहले उसे मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखकर कोलकाता स्थानांतरित किया गया। बाद में उसे मालदा के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। आज मासूद ने दम तोड़ दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भेज दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है।

chat bot
आपका साथी