मालदा के श्रमिक की छत्तीसगढ़ में ट्रेन के चपेट में आने से मौत

-गांव में होने वाले मेले में शामिल होने के लिए आ रहा था छोटन अली संवाद सूत्रमालदा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Nov 2021 07:47 PM (IST) Updated:Sat, 20 Nov 2021 07:47 PM (IST)
मालदा के श्रमिक की छत्तीसगढ़ में ट्रेन के चपेट में आने से मौत
मालदा के श्रमिक की छत्तीसगढ़ में ट्रेन के चपेट में आने से मौत

-गांव में होने वाले मेले में शामिल होने के लिए आ रहा था छोटन अली

संवाद सूत्र,मालदा: मालदा जिले के हरिशचंद्रपुर ग्राम पंचायत के महेंद्रपुर गांव के निवासी छोटन अली(18)की ट्रेन के चपेट में आकर छत्तीसगंढ के विलासपुर रेलवे स्टेशन इलाके में गुरुवार देर रात को मौत हो गयी। उसके परिजन गांव में कॉफिन में बंद शव के गांव में आने का इंतजार कर रहें है।

मृतक छोटन अली के परिजनों ने बताया कि सात महीने पहले वह मुम्बई में एक कारखाना में काम करने गया था। अगले महीने गांव में मेला होने वाला था। वह मेला घूमना काफी पसंद करता था। इसलिए छुट्टी लेकर गांव आ रहा था मेला देखने। गुरुवार देर रात नौ बजे विलासपुर रेलवे स्टेशन के पास वह ट्रेन से गिर गया। रेलवे पुलिस ने खून से लथपथ छोटन को रायपुर के डीकेएस अस्पताल में भर्ती करवाया। लेकिन शुक्रवार देर रात को चिकित्साधीन छोटन की मौत हो गयी। रेलवे पुलिस ने असावधानी के कारण युवक की मौत हुई। शव को शीघ्र उसके गांव भेज दिया जाएगा। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि आखिर वह ट्रेन से कैसे गिरा।

:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

मेडिकल छात्र का झूलता हुआ शव बरामद संवाद सूत्र,मालदा: मालदा जिले के हरिशचंद्रपुर के दो नंबर ब्लॉक के सुल्तान नगर ग्राम पंचायत के पीरगंज गांव में मेडिकल छात्र मुज्जफर हुसैन (19) का झूलता हुआ शव उसके कमरे से बरामद हुआ। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। छात्र ने बेड शीट को मोड़कर फांसी लगाई। मृतक के पिता गोलाम जब्बार ने बताया कि मुज्जफर फार्मेसी लेकर पढ़ाई कर रहा था। वह काफी मेधावी व सुलझा हुआ था। उसकी सारी जरूरत हम पूरा करते थे। काफी खुशमिजाज था मेरा बेटा। आखिर उसने यह कदम क्यों उठाया, यह समझ नहीं पा रहा हूं। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है।

मेडिकल छात्र का झूलता हुआ शव बरामद संवाद सूत्र,मालदा: मालदा जिले के हरिशचंद्रपुर के दो नंबर ब्लॉक के सुल्तान नगर ग्राम पंचायत के पीरगंज गांव में मेडिकल छात्र मुज्जफर हुसैन (19) का झूलता हुआ शव उसके कमरे से बरामद हुआ। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। छात्र ने बेड शीट को मोड़कर फांसी लगाई। मृतक के पिता गोलाम जब्बार ने बताया कि मुज्जफर फार्मेसी लेकर पढ़ाई कर रहा था। वह काफी मेधावी व सुलझा हुआ था। उसकी सारी जरूरत हम पूरा करते थे। काफी खुशमिजाज था मेरा बेटा। आखिर उसने यह कदम क्यों उठाया, यह समझ नहीं पा रहा हूं। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है।

chat bot
आपका साथी