150 कार्यकर्ताओं को होम क्वारेंटाइन में रहने का निर्देश

कैचवर्ड कोरोना का कहर -रिपोर्ट आने से पूर्व आदिवासी तृणमूल नेतृ सरला मुर्मू ने कार्यकर्ताआ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 07:05 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 06:19 AM (IST)
150 कार्यकर्ताओं को होम क्वारेंटाइन में रहने का निर्देश
150 कार्यकर्ताओं को होम क्वारेंटाइन में रहने का निर्देश

कैचवर्ड: कोरोना का कहर

-रिपोर्ट आने से पूर्व आदिवासी तृणमूल नेतृ सरला मुर्मू ने कार्यकर्ताओं के साथ की थी बैठक

-पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद से कार्यकर्ताओं में हड़कंप

संवाद सूत्र,मालदा: आदिवासी तृणमूल नेतृ व मालदा जिला परिषद की कर्माध्यक्ष सरला मुर्मू के कोरोना संक्रमित होने से कार्यकर्ताओं में दहशत का माहौल है। गौरतलब है कि रिपोर्ट आने से पूर्व कोरोना संक्रमित सरला मुर्मू ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की थी। इसे देखते हुए राज्यसभा सांसद व तृणमूल की जिला अध्यक्ष मौसम नूर ने बैठक में शामिल करीब 150 कार्यकर्ताओं को 14 दिनों के होम क्वारेंटाइन में रहने का निर्देश दिया है। बतादें कि विगत 27 जून को पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हुई थी। तृणमूल नेतृ ने विगत 26 जून को अपने स्लाइबा का टेस्ट करवाया था। 30 जून को कोरोना टेस्ट का रिपोर्ट आया, जिसमें वें पॉजिटिव पायी गयी।

इस संबंध में जिला के तृणमूल नेताओं ने बताया कि इस विषय में जब सरला मुर्मू्र ने स्लाइबा टेस्ट करवाया था, इसके बाद उन्हें घर में रहना चाहिए था। बगैर रिपोर्ट के घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए था।

chat bot
आपका साथी