व्यवसायी के साथ लूट व हत्याकांड मामले में तीन गिरफ्तार

-गिरफ्तार आरोपितों में से दो बिहार के निवासी संवाद सूत्र मालदा दुकान से घर लौटने के दौ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 05:25 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 05:25 PM (IST)
व्यवसायी के साथ लूट व हत्याकांड मामले में तीन गिरफ्तार
व्यवसायी के साथ लूट व हत्याकांड मामले में तीन गिरफ्तार

-गिरफ्तार आरोपितों में से दो बिहार के निवासी

संवाद सूत्र, मालदा : दुकान से घर लौटने के दौरान व्यवसायी के बैग से लूटकर उसे गोली मार दी गयी। साथ ही उनके दो बेटों पर भी हमला किया गया। व्यापारी को भाड़े के सुपारी किलर के द्वारा मौत के घाट उतारा गया था। यह घटना सोमवार रात को रतुआ के दुर्गापुर इलाके में घटित हुई थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपित अजय कुमार मंडल (26) और मंगला मंडल (25) बिहार के निवासी बताये गए है। साथ ही अजय मंडल रतुआ थाना के गंगारामटोला गांव के निवासी है। मंगलवार देर रात को तीनों को रतुआ के नाकाटी घाट इलाके से गिरफ्तार किया गया। इनके पास से लूटे हुए पैसे, मोबाइल आदि सामग्री बरामद हुई। गौरतलब है कि मृतक व्यवसायी अब्दुल बासी निर्माण सामग्री का व्यापारी था। इस लूट में उसका बेटा आइजुल शेख भी जख्मी हुआ था। विगत नौ दिसंबर को बैग में रखे महाजन के तीन लाख रूपये को लेकर पिता-पुत्र बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में मुख पर कपड़ा बांधे तीन लोगों ने रास्ता रोकर पैसे का बैग छिन लिया। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हम पूरे मामले की जांच कर रहे है। इस घटना के पीछे किसका मास्टर माइंड है, उसकी हम तलाश कर रहें है। आरोपितों को बुधवार को चांचल महकमा अदालत में पेश किया गया। आरोपितों को 14 दिनों के पुलिस रिमांड की सजा सुनाई गयी है।

कैप्शन : आरोपितों को अदालत ले जाती पुलिस

chat bot
आपका साथी