बार्डर पर अवैध तस्करी पर लगाम लगाने के लिए भारत-बांग्लादेश के बीच प्रशासनिक बैठक

संवाद सूत्र मालदा गाय गांजा कफ सिरप जाली नोट आदि तस्करी के लिए मालदा कॉरिडोर बन गया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 09:12 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 06:20 AM (IST)
बार्डर पर अवैध तस्करी पर लगाम लगाने के लिए भारत-बांग्लादेश के बीच प्रशासनिक बैठक
बार्डर पर अवैध तस्करी पर लगाम लगाने के लिए भारत-बांग्लादेश के बीच प्रशासनिक बैठक

संवाद सूत्र, मालदा : गाय, गांजा, कफ सिरप, जाली नोट आदि तस्करी के लिए मालदा कॉरिडोर बन गया है। इसे रोकने के लिए शुक्रवार को उत्तर बंगाल के छह जिला तथा बांग्लादेश के नौ जिला को लेकर मालदा के प्रशासनिक भवन में विशेष बैठक बुलाई गयी। बैठक लंबे समय तक चली। बैठक में मालदा की जिलाधिकारी राजश्री मित्र, बांग्लादेश के जयपुरहाट के जिलाधिकारी व डिप्यूटी कमिशनर मोहम्मद जाकिर हुसैन सहित बांग्लादेश के 60 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इसमें बीजीबी बार्डर गार्ड बांग्लादेश, बांग्लादेश पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे। बैठक में नदी कटाव की समस्या को दूर करने, कांटातार का बेढ़ा बढ़ाने, जाली नोट का कारोबार रोकने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी।

मालदा की जिलाधिकारी राजश्री मित्र ने बताया कि बांग्लादेश के डीसी, डीएम सहित विभिन्न प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ हमारी महत्वपूर्ण बैठक हुई। मालदा की जो समस्या है, उसे भी बैठक में रखा गया। अवैध तस्करी से दोनों देशों की क्षति हो रही है। हमने विभिन्न विषयों पर बात की। बांग्लादेश के प्रतिनिधि मोहम्मद जाकिर ने बताया कि अवैध रूप से कम सिरप बांग्लादेश में आ रहें है। भारत से भी मवेशियों की तस्करी बांग्लादेश में हो रही है। दोनों देश के प्रतिनिधि इस समस्या का दूर करने का प्रयास करेंगे।

कैप्शन : मालदा की जिलाधिकारी राजश्री मित्र व अन्य अधिकारी

chat bot
आपका साथी