चार लाख का जाली नोट का पैकेट फेंककर तस्कर फरार

संवाद सूत्र मालदा सीमावर्ती इलाके में चार लाख के जाली नोट का पैकेट फेंककर तस्कर फरार ह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 07:00 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 06:20 AM (IST)
चार लाख का जाली नोट का पैकेट फेंककर तस्कर फरार
चार लाख का जाली नोट का पैकेट फेंककर तस्कर फरार

संवाद सूत्र, मालदा : सीमावर्ती इलाके में चार लाख के जाली नोट का पैकेट फेंककर तस्कर फरार हो गया है। सीमा पर तैनात 24 नंबर बटालियन ने जाली नोट बरामद किया। सभी दो-दो हजार के गुलाबी नोट है। यह घटना शुक्रवार की रात सीमावर्ती क्षेत्र कालियाचक थाना के चरिअनंतपुर इलाके के भारत-बांग्लादेश सीमांत क्षेत्र की है। बीएसएफ के सूत्रों ने बताया कि बरामद नोटों में 176 नोट दो-दो हजार के है और 100 नोट 500-500 के है। देर रात को बांग्लादेश से यह नोट तस्करों ने इस पार फेंक दिया। लेकिन इस पार नोट लेने के लिए कोई नहीं था। खाली जगह पर नोट का पैकेट पड़ा हुआ है। जवानों को संदेह हुआ, तो पैकेट खोलकर देखा गया। पैकेट में जाली नोट थे। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है।

कैप्शन : बरामद जाली नोट के साथ 24 बटालियन के बीएसएफ जवान

chat bot
आपका साथी