डेविट कार्ड कार्ड बदलकर उड़ाए ग्राहक के पैसे, सुरक्षाकर्मी गिरफ्तार

संवाद सूत्र मालदा एटीएम से पैसे निकालते समय कोई असुविधा होने से अक्सर लोग तैनात सुरक्षाकमी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 06:13 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 06:13 PM (IST)
डेविट कार्ड कार्ड बदलकर उड़ाए ग्राहक के पैसे, सुरक्षाकर्मी गिरफ्तार
डेविट कार्ड कार्ड बदलकर उड़ाए ग्राहक के पैसे, सुरक्षाकर्मी गिरफ्तार

संवाद सूत्र, मालदा : एटीएम से पैसे निकालते समय कोई असुविधा होने से अक्सर लोग तैनात सुरक्षाकर्मी का सहारा लेते है। लेकिन एक पुलिस कर्मी हबीबुर रहमान ने एटीएम पर तैनात सुरक्षाकर्मी पर पैसा उड़ाने का मामला सामने आया है। यह मामला साइबर क्राइम थाना में दर्ज कराया गया है। साइबर थाना पुलिस ने आरोपित सुरक्षाकर्मी श्यामल सरकार को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना मालदा के कालियाचक थाना इलाके की है। गौरतलब है कि आरोपित श्यामल सरकार मालदा शहर के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में सुरक्षाकर्मी के रूप में कार्य करता है। विगत तीन दिसंबर को पुलिसकर्मी हबीबुर रहमान अपने डेविट कार्ड से पैसे निकालने के लिए एटीएम पर आए। पुलिसकर्मी ने श्यामल सरकार से पैसे निकालने में सहायता ली। आरोप है कि उस समय उसने कार्ड बदल दिया। कुछ देर के बाद एकाउंट से 14 हजार निकालने का संदेश आया। इस मामले को लेकर हबीबुर ने साइबर थाने में मामला दर्ज कराया। प्राथमिकी के आधार पर श्यामल सरकार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जिला पुलिस अधीक्षक अलोक राजोरिया ने बताया कि साइबर क्राइम की शिकायत के आधार पर आरोपित सुरक्षाकर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में कोई और लोग जुड़े है या नहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

कैप्शन : गिरफ्तार आरोपित श्यामल सरकार

chat bot
आपका साथी