मधुमक्खी के काटने से बालक की मौत

संवाद सूत्र मोथाबाड़ी मालदा जिला के मोथाबड़ी थाना के गंगा प्रसाद ग्राम पंचायत के धुलाउड़

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 06:17 PM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 06:25 AM (IST)
मधुमक्खी के काटने से बालक की मौत
मधुमक्खी के काटने से बालक की मौत

संवाद सूत्र, मोथाबाड़ी : मालदा जिला के मोथाबड़ी थाना के गंगा प्रसाद ग्राम पंचायत के धुलाउड़ी गांव में मंगलवार को मधुमक्खी के काटने सात साल के बाद नूर खालेदा की मौत हो गई। वहीं एक बालक अनसारूल शेख घायल हो गया। इस घटना से गांव में शोक का माहौल है। घायल अनसारूल को मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृतक बालक के परिजन ने बताया कि मंगलवार की शाम को नूर खोलदा, आनसारूल सहित उसके जैसे हम उम्र के बच्चे घर के पास एक आम बागान में खेल रहे थे। बगीचे के एक पेड़ पर मधुमक्खी का छत्ता था। बच्चों के शोरगुल से मधुमक्खी आतंक मचाने लगे। कुछ बच्चे तो भाग गये। लेकिन नूर खोलदा और आनसारूल को बुरी तरह मधुमक्खी ने काट लिया। दोनों को मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना के विषय में वन विभाग व स्थानीय प्रशासन को भी सूचित किया गया है।

इस संबंध में पंचायत समिति के सभापति टिस्कू रहमान विश्वास ने बताया कि यह काफी दुखद घटना है। हमने इस विषय में वन विभाग को बताया है। हमारी संवेदना मृतक के परिवार के साथ है।

chat bot
आपका साथी