आदिवासी शिक्षक को पीटने के विरोध में तीर-धनुष लेकर प्रदर्शन

-इंगलिश बाजार नगरपालिका के पूर्व पार्षद परितोष चौधरी को गिरफ्तार करने की मांग -सात आदिवा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 06:18 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 06:18 PM (IST)
आदिवासी शिक्षक को पीटने के विरोध में तीर-धनुष लेकर प्रदर्शन
आदिवासी शिक्षक को पीटने के विरोध में तीर-धनुष लेकर प्रदर्शन

-इंगलिश बाजार नगरपालिका के पूर्व पार्षद परितोष चौधरी को गिरफ्तार करने की मांग

-सात आदिवासी संगठनों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर किया सड़क जाम

संवाद सूत्र,मालदा: आदिवासी शिक्षक सुदीप टुड्डू को मारने-पीटने के विरोध में शुक्रवार को सात आदिवासी संगठनों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर तीर-धनुष लेकर आरोपित इंगलिश बाजार नगरपालिका के पूर्व पार्षद परितोष चौधरी को गिरफ्तार करने की मांग की। आंदोलन को रूप व्यापक होता देखकर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को 72 घंटे के भीतर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। पुलिस के आश्वासन पर आंदोलनकारियों ने अपना प्रदर्शन वापस लिया। गौरतलब है कि सुदीप टुड्डू हबीबपुर थाना के माणिककड़ा स्कूल के शिक्षक है। उन्होंने बताया कि विगत सात अक्टूबर को मालंचपल्ली इलाके में अपने परिजन के घर पर जा रहे थे। पूर्व वार्ड पार्षद परितोष चौधरी के घर से कोई साइकिल लेकर भाग रहा था। परितोष चौधरी व उनके समर्थक मुझे चोर समझकर मुझे बुरी तरह मारने-पीटने लगे। मुझे शरीर के विभिन्न हिस्से में गंभीर चोट लगी है। फिलहाल सुदीप टुड्डू को मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसे लेकर इंगलिश बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। प्राथमिकी के आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। लेकिन मुख्य आरोपित परितोष चौधरी को पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है।

आदिवासी संगठन के अध्यक्ष मोहन हांसदा ने बताया कि अभी तक पुलिस ने मुख्य आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया है। जब तक उसे गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। हमारा आंदोलन जारी रहेगा। पुलिस के आश्वासन पर हमने आंदोलन को 72 घंटे के लिए विराम लगाया है। हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो हम वृहत्तर आंदोलन करेंगे।

कैप्शन : तीर-धनुष लेकर प्रदर्शन करते आदिवासी संगठन के नेता

chat bot
आपका साथी