मेट्रो के आगे कूदकर युवक ने किया खुदकशी का प्रयास

-विद्युत सप्लाई बंद कर युवक को बाहर निकाल कर भेजा गया अस्पताल -गीतांजलि स्टेशन में घटना के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 07:48 PM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 06:17 AM (IST)
मेट्रो के आगे कूदकर युवक ने किया खुदकशी का प्रयास
मेट्रो के आगे कूदकर युवक ने किया खुदकशी का प्रयास

-विद्युत सप्लाई बंद कर युवक को बाहर निकाल कर भेजा गया अस्पताल

-गीतांजलि स्टेशन में घटना के बाद महानायक उत्तम कुमार से कवि सुभाष तक बंद रहे मेट्रो सेवा

जागरण संवाददाता, कोलकाता : गीतांजलि मेट्रो स्टेशन में ऑफिस टाइम पर एक युवक द्वारा खुदकशी के इरादे से ट्रेन के आगे छलांग लगा दिए जाने से हड़कंप मच गया। मेट्रो कर्मचारियों ने तत्काल ट्रैक की विद्युत सप्लाई बंद कर युवक को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। घटना के चलते काफी देर तक मेट्रो संचालन रुका रहा।

सूत्रों के अनुसार सोमवार सुबह करीब 9.38 बजे गीतांजलि मेट्रो स्टेशन में यात्रियों की भीड़ जुटी हुई थी। उसी वक्त दमदम की ओर जाने वाली एक ट्रेन के रवाना होते ही वहां खड़े एक युवक ने खुदकशी के इरादे से ट्रैक पर छलांग लगा दी। मोटरमैन ने सक्रियता दिखाते हुए तत्काल आपातकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। घटना से यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। सूचना पर मेट्रो प्रशासन ने ट्रैक की विद्युत सप्लाई बंद कर दी। इसके बाद मेट्रो कर्मचारियों ने आरपीएफ की मदद से घायल युवक को बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवाया। घायल की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के चलते महानायक उत्तम कुमार से कवि सुभाष स्टेशन तक मेट्रो का संचालन कुछ समय के लिए ठप रहा। हालांकि नोआपाड़ा से महानायक उत्तम कुमार स्टेशन तक मेट्रो सर्विस सामान्य रही। ऑफिस टाइम पर घटना के चलते यात्रियों को परेशानी से जूझना पड़ा।

chat bot
आपका साथी