West Bengal :चीनी एप्स पर प्रतिबंध को लेकर दो धड़े में बंटा टॉलीवुड

चीनी एप्स पर प्रतिबंध को लेकर दो धड़े में बंटा टॉलीवुड नुसरत और सोहम ने केंद्र के फैसले पर उठाया सवाल तो जीत ने परोक्ष तौर पर चीनी उत्पादों के बहिष्कार का किया समर्थन।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 03:42 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 03:42 PM (IST)
West Bengal :चीनी एप्स पर प्रतिबंध को लेकर दो धड़े में बंटा टॉलीवुड
West Bengal :चीनी एप्स पर प्रतिबंध को लेकर दो धड़े में बंटा टॉलीवुड

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। चीनी एप्स पर प्रतिबंध को लेकर टॉलीवुड दो धड़े में बंटता नजर आ रहा है। बांग्ला फिल्मों के चर्चित कलाकार सोहम चक्रवर्ती और नुसरत जहां ने जहां केंद्र सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाया है, वहीं टॉलीवुड के सुपरस्टार जीत ने चीनी एप्स को लेकर सीधे तौर पर तो कुछ नहीं कहा है, लेकिन एक चीनी कंपनी द्वारा प्रायोजित सर्वोत्तम अभिनेता का पुरस्कार लेने से साफ तौर पर इन्कार कर यह जाहिर कर दिया है कि वे चीनी उत्पादों के बहिष्कार का समर्थन करते हैं।

गौरतलब है कि टॉलीवुड के कई कलाकारचीनी एप 'टिक टॉक' पर काफी सक्रिय रहते थे। इनमें नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती के नाम उल्लेखनीय हैं। नुसरत ने इसे आवेग में लिया गया फैसला करार देते हुए सवाल किया था कि इससे भारतीय लोगों का जो रोजगार जुड़ा हुआ है, उसका क्या होगा? वहीं अभिनेता सोहम चक्रवर्ती ने कहा कि चीन गंदी राजनीति कर रहा है। उसकी वजह से इस समय पूरी दुनिया संकट के दौर से गुजर रही है। चीन का विरोध करना जरूरी है लेकिन क्या कुछ चीनी एप्स पर प्रतिबंध लगा देने से सीमा पर शहीद हुए भारतीय सैनिकों की जान लौट आएगी?

गौरतलब है कि नुसरत और सोहम दोनों केंद्र की सत्ता पर काबिज भाजपा के पुरजोर विरोधी दल तृणमूल कांग्रेस से जुड़ी हुई हैं। नुसरत तृणमूल की सांसद हैं और सोहम पार्टी के युवा नेता। तृणमूल की एक और सांसद मिमी चक्रवर्ती ने हालांकि इसे लेकर अब तक कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की है। दूसरी तरफ अभिनेता जीत ने चीनी कंपनी द्वारा प्रायोजित पुरस्कार स्वीकार करने से इन्कार करते हुए कहा-'मुझे व्यक्तिगत तौर पर किसी से कोई समस्या नहीं है लेकिन मौजूदा परिस्थिति में मैं यह पुरस्कार स्वीकार नहीं कर सकता।

चीन के आक्रामक रवैये के कारण हमारे कई सैनिकों को शहीद होना पड़ा है। 'जीत ने इस तरह से साफ कर दिया है कि वे चीन के किसी भी उत्पाद का समर्थन नहीं करेंगे और न ही इससे किसी भी तरह से जुड़ना चाहेंगे। गौरतलब है कि बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के खुदकुशी करने को लेकर गरमाए 'नेपोटिज्म' के मुद्दे को लेकर बांग्ला फिल्म उद्योग पहले ही दो गुटों में बंटा हुआ है। 

chat bot
आपका साथी