West Bengal Rain Forecast: उत्तर बंगाल के 5 जिलों में एक बार फि‍र भारी बारिश के आसार

एक बार फिर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में भारी बारिश के आसार हैं।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 09:48 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 09:48 PM (IST)
West Bengal Rain Forecast: उत्तर बंगाल के 5 जिलों में एक बार फि‍र भारी बारिश के आसार
West Bengal Rain Forecast: उत्तर बंगाल के 5 जिलों में एक बार फि‍र भारी बारिश के आसार

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : एक बार फिर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से सोमवार को जारी बयान में यह आशंका व्यक्त की गई है। इसमें कहा गया है कि समुद्र तट पर बने निम्न दबाव की वजह से बारिश की शुरुआत होगी। उत्तर बंगाल के जिलों में पहले से ही भारी बारिश हो रही है जिसकी वजह से बाढ़ जैसे हालात हैं। अब एक बार फिर उत्तर बंगाल के 5 जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। 

बताया गया है कि कूचबिहार, कालिमपोंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और दार्जिलिंग जिले में 200 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है। यह बारिश बुधवार तक जारी रह सकती है। बताया गया है कि हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, बांकुड़ा, पुरुलिया में भी भारी बारिश के आसार हैं। मंगलवार से इन क्षेत्रों में और अधिक बारिश बढ़ेगी। सोमवार को राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 28.1 डिग्री सेल्सियस है जबकि अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस है।

chat bot
आपका साथी