West Bengal Politics : तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने कसा तंज, भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ेगी आंखी दास

West Bengal Politics कहा- महुआ मोइत्रा ने जनसेवा के लिए पद त्यागा है। इसके बाद तृणमूल समेत अन्य राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने तंज कसना शुरू कर दिया है कि क्या आंखी दास भाजपा में शामिल होंगी। यही नहीं भाजपा उन्हें बंगाल विधानसभा चुनाव का चेहरा बना सकती है।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 05:42 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 05:42 PM (IST)
West Bengal Politics : तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने कसा तंज,  भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ेगी आंखी दास
तृकां सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्वीट किया कि जनसेवा में रुचि रखने का मतलब आजकल भाजपा में शामिल होना है।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : भारत में फेसबुक की शीर्ष अधिकारी आंखी दास ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और कहा है कि उन्होंने जनसेवा के लिए पद त्यागा है। इसके बाद तृणमूल समेत अन्य राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने तंज कसना शुरू कर दिया है कि क्या आंखी दास भाजपा में शामिल होंगी। यही नहीं भाजपा उन्हें बंगाल विधानसभा चुनाव का चेहरा भी बना सकती है। 

राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं

तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्वीट किया कि जनसेवा में रुचि रखने का मतलब आजकल भाजपा में शामिल होना है। उन्होंने आंखी दास के इस्तीफे की खबर पर ट्वीट किया, 'जनसेवा में रुचि रखना का मतलब 2021 बंगाल चुनाव के लिए भाजपा का टिकट पाने से है? राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं।'

बंगाल चुनाव का चेहरा बना सकती 

वहीं कांग्रेस के सोशल मीडिया के नैशनल कोऑर्डिनेटर गौरव पांधी ने तंज कसते हुए कहा कि अब आंखी दास को भाजपा बंगाल चुनाव का चेहरा बना सकती है। गौरव ने लिखा, 'एक्सपोज होने के बाद भाजपा की कठपुतली और रविशंकर प्रसाद की बॉस आंखी दास ने फेसबुक से इस्तीफा दे दिया है। अब भाजपा उन्हें बंगाल चुनाव में अपना सीएम उम्मीदवार घोषित कर सकती है।'

chat bot
आपका साथी