West Bengal Politics: राहत सामग्रियां बांटते वक्त टॉलीवुड अभिनेता व भाजपा नेता रुद्रनील घोष पर हमला, तृणमूल पर आरोप

टॉलीवुड अभिनेता व भाजपा नेता रुद्रनील घोष पर शुक्रवार को दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर इलाके में चक्रवात प्रभावितों में राहत सामग्रियां बांटते वक्त कुछ लोगों ने हमला किया। आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगा है। रुद्रनील पेशे से अभिनेता हैं और भवानीपुर विधानसभा सीट से चुनाव हारे

By Vijay KumarEdited By: Publish:Fri, 28 May 2021 08:12 PM (IST) Updated:Fri, 28 May 2021 08:12 PM (IST)
West Bengal Politics: राहत सामग्रियां बांटते वक्त टॉलीवुड अभिनेता व भाजपा नेता रुद्रनील घोष पर हमला, तृणमूल पर आरोप
चक्रवात प्रभावितों में राहत सामग्रियां बांटते वक्त कुछ लोगों ने किया हमला

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : टॉलीवुड अभिनेता व भाजपा नेता रुद्रनील घोष पर शुक्रवार को दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर इलाके में चक्रवात प्रभावितों में राहत सामग्रियां बांटते वक्त कुछ लोगों ने हमला किया। आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगा है। रुद्रनील ने कहा-' मैं पार्टी के लोगों के साथ भवानीपुर क्षेत्र के 71 नंबर वार्ड में चक्रवात प्रभावितों में राहत सामग्रियां बांट रहा था। उसी समय 71 नंबर वार्ड के तृणमूल नेता बबलू सिंह अपने लोगों के साथ आए और हमपर हमला कर दिया। मुझे थप्पड़ मारा गया।

राहत सामग्रियों से भरी हमारी गाड़ी को भी रोकने की कोशिश की गई।' दूसरी तरफ बबलू सिंह ने कहा-'हमने मौके पर आकर रुद्रनील से सिर्फ यह पूछा था कि राहत सामग्रियां बांटने के लिए उन्होंने  प्रशासन से अनुमति ली है या नहीं। इसपर वे भड़क गए और उनके साथ हमारी बहस हो गई। इससे ज्यादा और कुछ नहीं हुआ था।' तृणमूल नेतृत्व की तरफ से कहा गया कि रुद्रनील पेशे से अभिनेता हैं और भवानीपुर विधानसभा सीट से चुनाव हारने के बाद अब फिर से अभिनय कर रहे हैं।

गौरतलब है कि रुद्रनील ने इस सीट पर राज्य के मंत्री व तृणमूल के दिग्गज नेता शोभनदेव चट्टोपाध्याय के खिलाफ चुनाव लड़ा था और हार गए थे। इस सीट पर अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उपचुनाव लड़ने जा रही हैं। भाजपा सूत्रों से खबर है कि ममता के खिलाफ भी रुद्रनील को ही उतारा जा सकता है। इस बारे में जब रुद्रनील से पूछा गया तो उन्होंने कहा-'मैं पार्टी का एक सैनिक हूं। पार्टी अगर मुझे फिर से चुनाव लड़ने के लिए कहेगी तो मैं इसके लिए तैयार हूं।'

chat bot
आपका साथी