West Bengal Politics: वापसी की जुगत में अब भाजपा नेता राजीब बनर्जी पहुंचे तृणमूल नेता कुणाल घोष के घर

भाजपा छोड़़कर तृणमूल में मुकुल रॉय की वापसी के बाद अब अन्य नेता भी अपने-अपने स्तर पर वापसी के लिए जुगत लगा रहे हैं। इसी कड़ी में भाजपा नेता राजीब बनर्जी शनिवार को तृणमूल नेता  कुणाल घोष के घर पहुंचे और उनसे मुलाकात की।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 07:02 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 07:02 PM (IST)
West Bengal Politics: वापसी की जुगत में अब भाजपा नेता राजीब बनर्जी पहुंचे तृणमूल नेता कुणाल घोष के घर
भाजपा नेता राजीब बनर्जी पहुंचे तृणमूल नेता कुणाल घोष के घर

राज्य ब्यूरो, कोलकाताः भाजपा छोड़़कर तृणमूल में मुकुल रॉय की वापसी के बाद अब अन्य नेता भी अपने-अपने स्तर पर वापसी के लिए जुगत लगा रहे हैं। इसी कड़ी में भाजपा नेता राजीब बनर्जी शनिवार को तृणमूल नेता  कुणाल घोष के घर पहुंचे और उनसे मुलाकात की। दोनों के बीच काफी देर तक बैठक हुई। वैसे भी बंगाल का विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद से ही अनेक वैसे नेता तृणमूल कांग्रेस में लौटने की अर्जी दे चुके हैं, जो चुनाव के पहले पार्टी छोड़कर भाजपा में चल गए थे। लेकिन राजीब बनर्जी विधानसभा चुनाव में हार के बाद से ही बदले-बदले नजर आ रहे थे।

पूर्व मंत्री राजीब भी चुनाव से ठीक पहले भाजपा में शामिल हुए थे। अभी चार दिन पहले ही वह भी कोलकाता में दिलीप घोष द्वारा बुलाई गई एक महत्वपूर्ण बैठक में शामिल नहीं हुए थे। बीते दिनों राजीब बनर्जी के खिलाफ उनके इलाके में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाए गए, जिनमें उन्हें 'गद्दार' बताया गया था। आज भी कुछ पोस्टर लगे थे। शुक्रवार को मुकुल की वापसी के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि चुनाव के दौरान गद्दारी करने वालों की वापसी नहीं होगी।

ऐसे में राजीब का कुणाल के घर पहुंचनेे को लेकर अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं। बंगाल विधानसभा चुनाव 2011 और 2016 में लगातार दो बार डोमजुर विधानसभा सीट पर राजीब ने जीत दर्ज की थी। वह कैबिनेट मंत्री थे। हालांकि, समय के साथ-साथ राजीब बनर्जी और ममता बनर्जी के बीच रिश्तों में कड़वाहट आती चली गई। नतीजन, राजीब ने विधानसभा चुनाव 2021 से ठीक पहले 29 जनवरी 2021 को तृणमूल छोड़ी दी और अगले ही दिन यानि 30 जनवरी को वे भाजपा में शामिल हो गए।

chat bot
आपका साथी