West Bengal Assembly Election 2021: भाजपा की सेंधमारी से तृणमूल की राह कठिन

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में ही भाजपा ने टीएमसी के इस गढ़ में सेंधमारी की थी। उत्तर 24 परगना में कुल पांच लोकसभा सीट आती हैं। इसमें से बैरकुपर और बनगांव सीट भाजपा ने जीत ली थी। बनगांव से मतुआ समुदाय के शांतनु ठाकुर ने जीत दर्ज की थी।

By Sanjay PokhriyalEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 09:21 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 09:21 PM (IST)
West Bengal Assembly Election 2021: भाजपा की सेंधमारी से तृणमूल की राह कठिन
टीएमसी को उसके गढ़ में भाजपा दे रही कड़ी टक्कर

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल में आगामी छठे चरण में उत्तर 24 परगना की 17 सीटों पर चुनाव होना है। इन सीटों पर मतुआ और मुस्लिम के साथ हिंदी भाषी निर्णायक साबित हो सकते हैं। इस बार टीएमसी को भाजपा से यहां कड़ी टक्कर मिल रही है। 22 अप्रैल को जिले की बागदा, बनगांव उत्तर एससी, बनगांव दक्षिण एससी, गायघाटा, स्वरूपनगर, बदुरिया, भातार, अशोकनगर, आमडांगा, बीजपुर, नैहाटी, भाटपाड़ा, जगतदल, नोआपाड़ा, बैरकपुर, खड़दह तथा दमदम उत्तर सीट मतदान होगा।

दरअसल जिले की इन सीटों पर मतुआ समुदाय व मुस्लिमों के साथ ¨हदी भाषियों का खासा प्रभाव है और वही विभिन्न दलों के उम्मीदवारों की सियासी तकदीर तय करते हैं। इनमें भाटपाड़ा, जगतदल, नोआपाड़ा तथा बैरकपुर में हिंदी भाषियों की आबादी 40 फीसद के आसपास है। अनुसूचित जाति (एससी) में आने वाले मतुआ समुदाय तथा हिंदी भाषियों को लुभाने के लिए इस बार सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों ने भरपूर कोशिश की है। बांग्लादेश की सीमा से सटे इस जिले की बनगांव उत्तर एससी, बनगांव दक्षिण एससी, गायघाटा, स्वरूपनगर, बदुरिया, भातार, अशोकनगर, आमडांगा तथा बीजपुर में मुस्लिम आबादी भी ज्यादा है जो सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कोर मतदाता माने जाते हैं। यही वजह है कि 2016 में उत्तर 24 परगना की 33 में से 27 टीएमसी की झोली में गई थी। हालांकि तब भाजपा लड़ाई में नहीं थी। लेकिन इस बार टीएमसी को भाजपा से यहां कड़ी टक्कर मिल रही है।

2019 में भाजपा ने की थी सेंधमारी

दरअसल, साल 2019 के लोकसभा चुनाव में ही भाजपा ने टीएमसी के इस गढ़ में सेंधमारी की थी। उत्तर 24 परगना में कुल पांच लोकसभा सीट आती हैं। इसमें से बैरकुपर और बनगांव सीट भाजपा ने जीत ली थी। बनगांव से मतुआ समुदाय के शांतनु ठाकुर ने जीत दर्ज की थी। इससे उत्साहित भाजपा अब भगवा लहर में विधानसभा चुनाव में टीएमसी के गढ़ में सेंधमारी की जुगत में है। ऐसे में टीएमसी के सामने अपने गढ़ को बचाना बड़ी चुनौती है।

chat bot
आपका साथी