West Bengal Election Voting: मतदाताओं के उत्साह को कम नहीं कर पाया कोरोना, छठे चरण में 82.07 फीसद पड़े वोट

बंगाल में कोरोना मतदाताओं के उत्साह को कम नहीं कर पाया। उसके कहर के बीच ही सूबे में चल रहे विधानसभा चुनाव के छठे चरण में उत्तर दिनाजपुर उत्तर 24 परगना नदिया व पूर्व बद्र्धमान की 43 सीटों के लिए 82.07 फीसद वोट पड़े।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 05:37 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 05:37 PM (IST)
West Bengal Election Voting: मतदाताओं के उत्साह को कम नहीं कर पाया कोरोना, छठे चरण में 82.07 फीसद पड़े वोट
मतदाताओं के उत्साह को कम नहीं कर पाया कोरोना

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल में कोरोना मतदाताओं के उत्साह को कम नहीं कर पाया। उसके कहर के बीच ही सूबे में चल रहे विधानसभा चुनाव के छठे चरण में उत्तर दिनाजपुर, उत्तर 24 परगना, नदिया व पूर्व बद्र्धमान की 43 सीटों के लिए 82.07 फीसद वोट पड़े। उत्तर दिनाजपुर की नौ सीटों पर 79.76 फीसद, उत्तर 24 परगना की 17 सीटों पर 80.12 फीसद, नदिया की नौ सीटों पर 84.81 फीसद और पूर्व बद्र्धमान की आठ सीटों पर 85.12 फीसद मतदान हुआ। मतदान शुरू होने के साथ ही विभिन्न बूथों पर भीड़ उमडऩी शुरू हो गई थी।

बहुत से बूथों पर देर शाम तक मतदाताओं की कतारें देखी गईं। 2011 व 2016 के विधानसभा चुनावों में इन 43 सीटों पर क्रमश: 85.63 व 83.35 फीसद मतदान हुआ था। पिछले विधानसभा चुनाव में उत्तर दिनाजपुर की इन सीटों पर 81.54 फीसद, नदिया की इन सीटों पर 86.12 फीसद, उत्तर 24 परगना की इन सीटों पर 81.53 फीसद व पूर्व बद्र्धमान की इन सीटों पर 86.16 फीसद वोट पड़े थे।

चुनाव विश्लेषकों का कहना है कि कोरोना के इतने बुरे हालात नहीं होते तो वोट फीसद में और इजाफा देखने को मिलता। जिन सीटों के लिए वोट पड़े, उनमें से अधिकतर उच्च मतदान के लिए ही जाने जाते हैं। पिछली बार के मुकाबले वे सीटें इस बार मतदान के मामले में पिछड़ गई हैं।

chat bot
आपका साथी