West bengal Coronavirus: 24 घंटे में रिकॉर्ड 53 मरे व 2716 नए मामले आए, अब तक 1731 की मौत

बंगाल में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान सोमवार को एक बार फिर रिकॉर्ड 53 लोगों की मौत हुई है एवं 2716 नए मामले आए हैं।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 09:43 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 09:43 PM (IST)
West bengal Coronavirus: 24 घंटे में रिकॉर्ड 53 मरे व 2716 नए मामले आए, अब तक 1731 की मौत
West bengal Coronavirus: 24 घंटे में रिकॉर्ड 53 मरे व 2716 नए मामले आए, अब तक 1731 की मौत

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान सोमवार को एक बार फिर रिकॉर्ड 53 लोगों की मौत हुई है एवं 2716 नए मामले आए हैं। एक दिन में अब तक का यह सर्वाधिक मौतें हैं और पहली बार मौत का आंकड़ा 50 के पार पहुंचा है।एक दिन पहले रविवार को भी रिकॉर्ड 2739 नए मामले आए थे एवं 49 मौतें हुई थी। इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 78 हजार को पार कर गया है। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार संक्रमितों की कुल संख्या 78232 हो गई है जिनमें 21683 एक्टिव केस है।

वहीं मरने वालों की संख्या बढ़कर 1731 हो गई है।हालांकि एक्टिव केसों की तुलना में ठीक होने वाले रोगियों की संख्या बढ़कर 54818 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 2088 मरीजों को छुट्टी दी गई है। एक दिन पहले भी 2213 मरीजों को छुट्टी दी गई थी। रिकवरी रेट बढ़कर 70.07 फीसद हो गया है, जो एक दिन पहले 69.83 फीसद था। वहीं, पिछले 24 घंटे में जो रिकॉर्ड 53 मौतें हुई है उनमें कोलकाता व उत्तर 24 परगना में सर्वाधिक 21- 21, दक्षिण 24 परगना व हावड़ा में 3- 3 एवं हुगली, अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी, उत्तर दिनाजपुर व दक्षिण दिनाजपुर जिले में एक-एक मरीज की मौत हुई है।इसके अलावा पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 22122 नमूनों की जांच हुई है।एक दिन पहले भी 21108 नमूनों की जांच हुई थी।

इसी के साथ राज्य में अब तक कुल 9,56,659 नमूनों की जांच हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि लगातार 17वें दिन राज्य में दो हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं एवं मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। एक दिन पहले रविवार को भी रिकॉर्ड 2739 नए मामले आए थे एवं 49 मौतें हुई थी। शनिवार को भी रिकार्ड 2589 नए मामले आए थे एवं 48 मौतें हुई थी। शुक्रवार को भी रिकॉर्ड 2496 नए मामले आए थे एवं 45 मौतें हुई थी।

कोलकाता से फिर सबसे ज्यादा 756 व उत्तर 24 परगना से 510 नए मामले आए  

मेडिकल बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में राजधानी कोलकाता से एक बार फिर सर्वाधिक 756 नए मामले आए हैं। एक दिन पहले भी कोलकाता से 709 नए मामले आए थे। कोलकाता में संक्रमितों की कुल संख्या 23818 हो गई है, जिनमें 6801 एक्टिव केस है।कोलकाता में अबतक सर्वाधिक 820 लोगों की मौत हो चुकी है।इसके बाद उत्तर 24 परगना से 510 (एक दिन पहले 586), हावड़ा से 185, दक्षिण 24 परगना से 144 एवं हुगली से 91 नए मामले आए हैं। उत्तर 24 परगना में संक्रमितों का आंकड़ा 16835 (5052 एक्टिव केस), हावड़ा में 8442 (1968 एक्टिव केस), दक्षिण 24 परगना में 5629 (1318 एक्टिव केस) एवं हुगली में 3676 (886 एक्टिव केस) हो गया है। इसके अलावा दार्जिलिंग से 151, मुर्शिदाबाद से 90, पूर्व मेदिनीपुर से 82, पश्चिम बर्धमान से 80, कूचबिहार से 79, पूर्व बर्धमान से 71, नदिया से 66, उत्तर दिनाजपुर से 58, दक्षिण दिनाजपुर, मालदा व जलपाईगुड़ी से 57- 57, बांकुड़ा से 52, पश्चिम मेदिनीपुर से 50, बीरभूम से 49, अलीपुरद्वार से 18, पुरुलिया से 7, झाड़ग्राम से चार एवं कलिमपोंग जिले से दो नए मामले सामने आए हैं।

chat bot
आपका साथी