West Bengal Coronavirus : बंगाल में कोरोना से एक दिन में रिकॉर्ड 144 लोगों की मौत, 19,511 नए मामले आए सामने

एक दिन में राज्य में कोरोना से यह सर्वाधिक मौतें हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है। इसी के साथ राज्य में कोविड-19 से मृतकों की कुल संख्या 13 हजार को पार कर 13137 हो गई है।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 09:32 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 09:32 PM (IST)
West Bengal Coronavirus : बंगाल में कोरोना से एक दिन में रिकॉर्ड 144 लोगों की मौत, 19,511 नए मामले आए सामने
24 घंटे के दौरान नए मामलों में कमी दर्ज की गई है। अबतक 9,69,228 लोग हो चुके ठीक।

 राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल में कोरोना का कहर जारी है। राज्य में शनिवार को कोविड-19 से रिकॉर्ड 144 लोगों की मौत हुई है। एक दिन में राज्य में कोरोना से यह सर्वाधिक मौतें हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है। इसी के साथ राज्य में कोविड-19 से मृतकों की कुल संख्या 13 हजार को पार कर 13,137 हो गई है। दूसरी तरफ, लगातार चार दिनों तक राज्य में  कोविड-19 के रिकॉर्ड 20,000 से ज्यादा नए मामले आए के बाद पिछले 24 घंटे के दौरान इसमें कुछ कमी दर्ज की गई है।

शनिवार को 19,511 नए मामले सामने आए। इसी के साथ राज्य में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की कुल संख्या 11,14,313 हो गई है। इनमें 9,69,228 लोग इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं। गौरतलब है कि एक दिन पहले राज्य में कोविड-19 के रिकार्ड 20,846 नए मामले आए थे और 136 लोगों की मौत हुई थी।

इधर, पिछले 24 घंटे में राज्य में 19,211 लोग इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं। वहीं, राज्य में उपचाराधीन लोगों (एक्टिव केस) की संख्या बढ़कर 1,31,948 हो गई है। बुलेटिन में बताया गया कि शुक्रवार से बंगाल में 66,563 नमूनों की जांच की गई है। इससे पहले गुरुवार को 70 हजार से ज्यादा नमूनों की जांच हुई थी।

इधर, कोविड-19 के मामलों में लगातार वृद्धि के साथ राज्य में संक्रमण का दर 9.8 फीसद हो गया है, जो अब तक का सर्वाधिक है। इधर, पिछले 24 घंटे के दौरान एक बार फिर उत्तर 24 परगना जिले में कोविड-19 के सर्वाधिक 4,279 एवं कोलकाता में 3,951 नए मामले सामने आए हैं। इन जिलों में क्रमशः सबसे अधिक 35 एवं 30 लोगों की एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण से जानें भी गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान अलीपुरद्वार जिले से सबसे कम एक एवं कालिम्पोंग जिले से 27 नए मामले सामने आए हैं।

chat bot
आपका साथी