West Bengal Coronavirus : कोरोना से कोलकाता एयरपोर्ट पर तैनात सीआइएसएफ जवान की मौत

बंगाल में कोरोना वायरस से संक्रमित केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के एक और जवान की मौत हो गई है। मृतक जवान का नाम हेड कांस्टेबल महेंद्र राम है।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 08:43 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 08:43 PM (IST)
West Bengal Coronavirus : कोरोना से कोलकाता एयरपोर्ट पर तैनात सीआइएसएफ जवान की मौत
West Bengal Coronavirus : कोरोना से कोलकाता एयरपोर्ट पर तैनात सीआइएसएफ जवान की मौत

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल में कोरोना वायरस से संक्रमित केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के एक और जवान की मौत हो गई है। मृतक जवान का नाम हेड कांस्टेबल महेंद्र राम है। वह कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तैनात थे। सूत्रों के अनुसार, इलाज के दौरान कोलकाता के एक अस्पताल में शनिवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके निधन पर सीआइएसएफ के महानिदेशक सहित सभी अधिकारियों व कर्मियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। 

सीआइएसएफ ने शनिवार को ट्वीट किया, 'बल के महानिदेशक सहित सभी रैंक के अधिकारी व कर्मी सीआइएसफ यूनिट कोलकाता एयरपोर्ट के हमारे कोरोना योद्धा हेड कांस्टेबल महेंद्र राम के कर्तव्य के प्रति समर्पण की भावना और दृढ़ निश्चय को सलाम करते हैं जिन्होंने कोविड-19 संक्रमण की चपेट में आकर अपना जीवन बलिदान कर दिया। हम शोक संतप्त परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं।' 

बताते चलें कि इससे पहले जुलाई के अंतिम हफ्ते में बंगाल में कोरोना वायरस से सीआइएसएफ के दो कर्मियों की मौत हो गई थी। इनमें सहायक उप निरीक्षक (एएसआइ) एस के पोद्दार (57) एवं एसआइ आरके सोलोमन (56) थे। दोनों फरक्का सुपर थर्मल पावर प्लांट में तैनात थे।

chat bot
आपका साथी