West bengal Coronavirus: मौत के बाद 16 घंटे तक दुकान में पड़ा रहा कोरोना मरीज का शव

कोलकाता में फिर एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत को लेकर चौंकाने वाली घटना प्रकाश में आई है। कोविड-19 से संक्रमित एक मरीज की मौत के बाद उसका शव 16 घंटे तक दुकान में पड़ा रहा।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 10:17 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 10:17 PM (IST)
West bengal Coronavirus: मौत के बाद 16 घंटे तक दुकान में पड़ा रहा कोरोना मरीज का शव
West bengal Coronavirus: मौत के बाद 16 घंटे तक दुकान में पड़ा रहा कोरोना मरीज का शव

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : कोलकाता में फिर एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत को लेकर चौंकाने वाली घटना प्रकाश में आई है। कोविड-19 से संक्रमित एक मरीज की मौत के बाद उसका शव 16 घंटे तक दुकान में पड़ा रहा। इससे बाद गुरुवार को बिधाननगर निगम की ओर से शव को हटा लिया गया। यह घटना कोलकाता से सटे  विधाननगर के  गौरीबाड़ी  इलाके में घटी है। यहां की एक मिठाई दुकान में काम करने वाले  व्यक्ति पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 से संक्रमित थे। मंगलवार को जब उनकी जब रिपोर्ट आई तो पता चला वह पॉजिटिव है।

इसके बाद  बुधवार को मरीज की  दुकान में ही मौत हो गई  लेकिन उसके शव को कोई  हाथ लगाने के लिए तैयार नहीं था। रात भर शव दुकान में ही पड़ा रहाशव अंत मेंं गुरुवार को निगम के कर्मचारी अंत्येष्टि के लिए शव को ले गए। कोविड-19 के लक्षण रहने के बावजूद पीड़ित व्यक्ति ने अस्पताल में अपना क्यों इलाज नहीं कराया इसका पता लगाया जा रहा है।  बताते चलें कि ऐसी ही एक घटना परसों भी  महानगर में हुई जहां कोविड-19 से संक्रमित एक मरीज की मौत के बाद उसका शव दो दिनों तक उसके घर में पड़ा रहा।

इससे बाद बुधवार को कोलकाता नगर निगम (केएमसी) की ओर से शव को हटा लिया गया। इस दौरान जब उसका शव सड़ने लगा तो  परिजनों  ने  पड़ोस से फ्रीजर लाकर उसमें शव को रखा। बाद में निगम के कर्मचारी उसे ले गए।

chat bot
आपका साथी