West bengal Coronavirus: कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख के पार, अब तक 2149 की मौत

बंगाल में मंगलवार को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख को पार कर गया। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 2931 नए मामले आए हैं एवं 49 लोगों की मौत हुई है।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 09:19 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 09:19 PM (IST)
West bengal Coronavirus: कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख के पार, अब तक 2149 की मौत
West bengal Coronavirus: कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख के पार, अब तक 2149 की मौत

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल में मंगलवार को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख को पार कर गया। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 2931 नए मामले आए हैं एवं 49 लोगों की मौत हुई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,01,390 हो गई है जिनमें 25846 एक्टिव केस है। वहीं मरने वालों की संख्या बढ़कर  2149 हो गई है।हालांकि एक्टिव केसों की तुलना में ठीक होने वाले रोगियों की संख्या बढ़कर 73,395 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 3067 मरीजों को छुट्टी दी गई है।

एक दिन पहले भी रिकॉर्ड 3208 मरीजों को छुट्टी दी गई थी। रिकवरी रेट बढ़कर 72.39 फीसद हो गया है, जो एक दिन पहले 71.43 फीसद था। वहीं, पिछले 24 घंटे में जो 49 मौतें हुई है उनमें कोलकाता में सर्वाधिक 18, उत्तर 24 परगना में 9, हावड़ा व मुर्शिदाबाद में 5- 5, दक्षिण 24 परगना, दक्षिण दिनाजपुर व हुगली में 3-3 एवं पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर व दार्जिलिंग जिले में एक-एक मरीज की मौत हुई है।उल्लेखनीय है कि लगातार 25वें दिन राज्य में दो हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं एवं मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। एक दिन पहले सोमवार को भी 2905 नए मामले आए थे एवं 41 मौतें हुई थी। रविवार को भी 2939 नए मामले आए थे एवं 54 मौतें हुई थी।शनिवार को 2949 नए मामले आए थे एवं 51 मौतें हुई थी। 

लगातार छठे दिन 25 हजार से ज्यादा नमूनों की जांच

राज्य में कोरोना की जांच की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। मंगलवार को लगातार छठे दिन 25 हजार से ज्यादा नमूनों की जांच हुई। पिछले 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 27,015 नमूनों की जांच हुई। एक दिन पहले भी रिकॉर्ड 26,297 नमूनों की जांच हुई थी। इसी के साथ राज्य में अब तक कुल 11 लाख 59 हजार 211 नमूनों की जांच हो चुकी है। 

कोलकाता से सर्वाधिक 711 एवं उत्तर 24 परगना से 643 नए मामले आए

मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, कोलकाता से एक बार फिर सर्वाधिक 711 नए मामले आए हैं। कोलकाता में संक्रमितों का आंकड़ा 29185 हो गया है जिनमें 6615 एक्टिव केस है।महानगर में सर्वाधिक 980 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसके बाद उत्तर 24 परगना से 643, दक्षिण 24 परगना से 220, हावड़ा से 156, नदिया से 127, मालदा से 117, हुगली से 115, पूर्व मेदिनीपुर से 112, पश्चिम मेदिनीपुर से 99, बांकुड़ा से 89, पूर्व बर्धमान से 69, अलीपुरद्वार व पश्चिम बर्धमान से 60- 60, जलपाईगुड़ी से 59, दक्षिण दिनाजपुर से 46, दार्जिलिंग से 40, कूचबिहार से 39, उत्तर दिनाजपुर से 30, पुरुलिया से 28, बीरभूम से 26, झाड़ग्राम से 15 एवं कलिंपोंग जिले से 8 नए मामले सामने आए हैं।

chat bot
आपका साथी