बंगाल में फिर 1435 नए मामले आए और 24 मरे, संक्रमितों की संख्या 31 हजार के पार

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान 1435 नए मामले आए एवं 24 लोगों की मौत भी हुई है।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 08:39 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 08:39 PM (IST)
बंगाल में फिर 1435 नए मामले आए और 24 मरे, संक्रमितों की संख्या 31 हजार के पार
बंगाल में फिर 1435 नए मामले आए और 24 मरे, संक्रमितों की संख्या 31 हजार के पार

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल में सोमवार को एक बार फिर डेढ़ हजार के करीब नए मामले आए। राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान 1435 नए मामले आए एवं 24 लोगों की मौत भी हुई है। एक दिन पहले भी रिकॉर्ड 1560 नए मामले आने के साथ 26 लोगों की मौत हुई थी। इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 31 हजार को पार कर गया है।

कुल संक्रमितों की संख्या 31448 हो गई है जिनमें 11,279 एक्टिव केस है।हालांकि एक्टिव केसों की तुलना में ठीक होने वाले रोगियों की संख्या 19213 है। पिछले 24 घंटे में 632 मरीजों को छुट्टी दी गई है। रिकवरी रेट घटकर 61.09 फीसद हो गई है, जो चार दिन पहले 64.93 फीसद थी। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से राज्य में 24 लोगों की मौत के बाद मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 956 हो गया है। जो 24 मौतें हुई है उनमें कोलकाता में 10, उत्तर 24 परगना में 8, हावड़ा व हुगली में 2- 2 एवं दक्षिण 24 परगना व पश्चिम बर्धमन जिले में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

उल्लेखनीय है कि हर दिन राज्य में बड़ी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं और मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को भी रिकॉर्ड 1560 नए मामले एवं 26 लोगों की मौत हुई थी। शनिवार को 1344 नए मामले एवं 26 लोगों की मौत हुई थी। शुक्रवार को रिकॉर्ड 1198 नए मामले एवं 26 लोगों की मौत हुई थी। 

कोलकाता से फिर 418 व उत्तर 24 परगना से 363 नए मामले आए  

मेडिकल बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में राजधानी कोलकाता से एक बार फिर 418 नए मामले आए हैं। एक दिन पहले भी कोलकाता से रिकॉर्ड 454 नए मामले आए थे। कोलकाता में संक्रमितों की कुल संख्या 10 हजार को पार कर 10026 हो गई है, जिनमें 3795 एक्टिव केस है।कोलकाता में अबतक सर्वाधिक 509 लोगों की मौत हो चुकी है।इसके बाद उत्तर 24 परगना से रिकॉर्ड 363 (एक दिन पहले 357), हावड़ा से 168, दक्षिण 24 परगना से 95 एवं हुगली से 54 नए मामले आए हैं।

उत्तर 24 परगना में संक्रमितों का आंकड़ा 5992 (2690 एक्टिव केस), हावड़ा में 4120 (1247 एक्टिव केस), दक्षिण 24 परगना में 2323 (1063 एक्टिव केस) एवं हुगली में 1582 (474 एक्टिव केस) हो गया है। इसके अलावा दार्जिलिंग से 73, मालदा से 56, पूर्व वर्धमान से 49, दक्षिण दिनाजपुर से 37, पश्चिम मेदिनीपुर से 21, मुर्शिदाबाद से 20, पूर्व मेदिनीपुर से 18, उत्तर दिनाजपुर से 14, जलपाईगुड़ी से 13, पश्चिम बर्धमान से 12, नदिया से 10, बांकुड़ा से 8, कूचबिहार से 4 एवं वीरभूम व पुरुलिया जिले से एक-एक नए मामले आए हैं।  

chat bot
आपका साथी