West Bengal Coronavirus : बंगाल में कोरोना के 3281 नए मामले आए और 59 मरे, अबतक 4958 लोगों की मौत

West Bengal Coronavirus राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2 लाख 57 हजार 49 हो गई जिसमें 26332 एक्टिव केस है। वहीं मरने वालों की संख्या बढ़कर 4958 हो गई है। मरीजों के स्वस्थ होने की दर (रिकवरी रेट) बढ़कर 87.83 फीसद हो गई जो 87.80 फीसद थी।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 10:12 PM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 10:12 PM (IST)
West Bengal Coronavirus : बंगाल में कोरोना के 3281 नए मामले आए और 59 मरे, अबतक 4958 लोगों की मौत
बंगाल में बुधवार को एक बार फिर कोरोना के 3000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल में बुधवार को एक बार फिर कोरोना के 3000 से ज्यादा यानी 3281 नए मामले आए और 59 लोगों की मौत हुई। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2 लाख 57 हजार 49 हो गई, जिसमें 26,332 एक्टिव केस है। वहीं, मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,958 हो गई है।

पिछले 24 घंटे में 2,954 मरीज हुए स्वस्थ

पिछले 24 घंटे में 2,954 मरीजों के स्वस्थ होने से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या भी बढ़कर 2 लाख 25 हजार 759 हो गई। वहीं, मरीजों के स्वस्थ होने की दर (रिकवरी रेट) बढ़कर 87.83 फीसद हो गई जो मंगलवार को 87.80 फीसद थी। 

24 घंटे में उत्तर 24 परगना में हुई 18 मौतें

पिछले 24 घंटे में जो 59 मौतें हुई है उनमें उत्तर 24 परगना में सर्वाधिक 18, कोलकाता में 11, हावड़ा में 7 एवं दक्षिण 24 परगना, दार्जिलिंग व पश्चिम बर्धमान जिले में 4-4 मरीजों की मौत हुई है।

मंगलवार को 3188 नए केस और 62 मौतें

उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले मंगलवार को भी 3188 नए मामले आए थे एवं 62 मौतें हुई थी। सोमवार को 3155 नए मामले आए थे एवं 56 मौतें हुई थी। रविवार को भी 3185 नए मामले आए थे एवं 60 मौतें हुई थी। 

राज्य में जांच संख्या 32.27 लाख पार 

राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 43,765 नमूनों की जांच हुई है। इसी के साथ राज्य में अब तक कुल जांच की संख्या 32 लाख 27 हजार 462 हो गई है।

कोलकाता से 672 नए केस आए सामने

मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान कोलकाता से सर्वाधिक 672 नए मामले आए। इसके बाद उत्तर 24 परगना से 661, दक्षिण 24 परगना से 272, हावड़ा से 198, हुगली से 160, पश्चिम मेदिनीपुर से 120 एवं नदिया व पूर्व मेदिनीपुर जिले से 116- 116 नए मामले सामने आए हैं।

कोरोना मीटर : बंगाल 

कुल केस/ 24 घंटे में : 2,57,049/3281

सक्रिय केस/ 24 घंटे में : 26,332/‌268

स्वस्थ हुए/ 24 घंटे में : 2,25,759/2954

कुल मृत्यु/ 24 घंटे में : 4958/59

कुल टेस्ट/ 24 घंटे में : 32,27,462/43,765

chat bot
आपका साथी